
YOgi
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में करीब 450 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की प्रक्रिया जारी है। वहीं अब लॉकडाउन 3.0 लागू होने के बाद इन इलाकोें के लिए कुछ और गाइडलाइन्स जारी की गई है। यूपी में सरकारी व निजी दफ्तरों के खोलने के भी आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने कर्मी दफ्तरों में नहीं जा पाएंगे। सीएम योगी ने रविवार को बैठक में कहा कि जो कर्मी हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में रहते हैं वह लोग अपने कार्यस्थल पर न जाएं, क्योंकि वह अपने सहयोगियों के लिए कोरोना कैरियर बन सकते हैं। खुद की और परिवार की सुरक्षित रखने के लिए वह दफ्तर न जाएं।
गांवों में संचालित कम्युनिटी किचन में महिलाओं के लगाने के दिए निर्देश-
उन्होंने साथ ही रुपे कार्ड' के प्रयोग को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। उन्होंने जनधन खाता धारकों से अपील की कि वे रुपे कार्ड का प्रयोग कर धन निकासी करें। इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी और COVID-19 के प्रसार को नियन्त्रित करने में सहायता मिलेगी। साथ ही यूपी में रोजगार के लिए उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह के लोगों को गांवों में संचालित कम्युनिटी किचन में लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा बलों में इन्फेक्शन रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश देते हुए इन्फेक्शन से बचाव हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा। अन्य राज्यों में निवास करने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों का उत्तर प्रदेश में आगमन प्रारंभ हो गया है। आज महाराष्ट्र के नासिक से एक विशेष ट्रेन लखनऊ पहुंची है। कल दो ट्रेनों का आगमन गुजरात से होगा तथा 3 विशेष ट्रेन महाराष्ट्र से प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश वापस लेकर आएगी।
Published on:
03 May 2020 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
