2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogi Adityanath: नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे CM योगी, PM मोदी की मीटिंग में होंगे शामिल

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के दिल्ली दौरे पर है। वह यहां आज प्रधानमंत्री के साथ होने वाले नीति आयोग के बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह कल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

May 27, 2023

 cm-yogi-reached-delhi-to-attend-inauguration-of-new-parliament-house

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे पर है। वह यहां कल होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले वह आज प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाले आज नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, संसद के उद्घाटन समारोह से प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल ने किनारा कर लिया है।

शुक्रवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (शुक्रवार) सुबह लखनऊ से मैनपुरी के लिए रवाना हुए थे। यहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान माधव राव सिंधिया के बेटे और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया भी मौजूद रहे। इसके बाद दोनों नेता कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां से दोनों दिल्ली चले गए।

आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे
वहीं, अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीति आयोग के बैठक में शामिल होंगे। यहां वह आयोग के सामने प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों की प्रगति के साथ प्रदेश में सौ आकांक्षी विकास खंडों की योजना पर भी बात रखेंगे। यूपी में एमएसएमई के विकास एवं विस्तार, प्रदेश में वैश्विक निवेशक सम्मेलन से मिलने वाले निवेश और ढांचागत विकास की उपलब्धि भी बताएंगे। इसके साथ ही CM योगी महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास सहित अन्य मुद्दों पर यूपी की प्रगति बताएंगे।

यह भी पढ़ें: UP Politics: आजम खां के बरी होते ही सरकार पर भड़के अखिलेश, कहा- झूठे मुकदमे कराती है सरकार, सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी

28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी अपने दिल्ली दौरे के आखिरी दिन रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे इसके बाद वापस लखनऊ लौटेंगे। वहीं, संसद के उद्घाटन समारोह से प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल ने किनारा कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री क्रेडिट लेने के लिए खुद उद्घाटन कर रहे है। इसलिए वह लोग शामिल नहीं होंगे।