27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का ऐलान, प्रभु राम के दर्शन के लिए हर जिले से लोगों को लाया जाएगा अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक हर घर में दीपोत्सव मनाएं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर जनपद से लोगों को अयोध्या में प्रभु के दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Oct 29, 2023

cm_yogi111111.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों से हो रहा है। अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। राम मंदिर उद्धाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत कई दिग्गत नेता पहुंचेंगे। वहीं, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर को एक बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद हर जिले से लोगों को प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या लाया जाएगा। ये बात उन्होंने शनिवार को कानपुर में आयोजित परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम में बोले हैं।

सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला
सीएम योगी ने कहा कि दीपावली से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक हर घर में दीपोत्सव मनाएं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर जनपद से लोगों को अयोध्या में प्रभु के दर्शन करने के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, कानपुर में अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन में सीएम योगी ने बिना नाम लिए सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जाति, क्षेत्र, भाषा के आधार पर लोगों को बांटती थीं। सामाजिक ताने-बाने को तोड़ते हुए काम करती थीं, लेकिन भाजपा विकास की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को देती है।

सीएम योगी ने ‘आधी आबादी’ पर रखा फोकस
वहीं, कानपुर में किदवई नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा अनुसूचित वर्ग के लोगों को आश्वस्त करते हुए बोले, हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसे छोड़ते नहीं हैं। उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा, औरैया के ककोर स्थित तिरंगा मैदान में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 31 मिनट के संबोधन में सबसे अधिक ‘आधी आबादी’ पर फोकस रखा।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इटावा मुर्दाघर में पड़े महिला के कंकाल के बारे में मांगी जानकारी, तीन सालों से पड़ी है लाश