
सीएम योगी का आदेश बंद होगीं चिकन - मटन दुकानें , डीएम और एसएसपी को कार्रवाई में जुटे
लखनऊ. यूपी में अपराध को नियंत्रण में करने व जनता की समस्याओं का त्वरित निदान करने को लेकर सीएम योगी (CM Yogi) ने शुक्रवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों व एसपी-एसएसपी से सख्त लहजे में कहा कि जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निदान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी डीएम व एसपी/एसएसपी को सीयूजी (CUG) नंबर पर आने वाले हर फोन को स्वयं रिसीव करना होगा। सीएम योगी ने समस्याग्रस्त प्रत्येक व्यक्ति के साथ मर्यादित व्यवहार करने व यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी फरियादी निराश न लौटने पाए। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार, आपके लिए है। आप सभी की सुविधा और आपकी समस्याओं का शीघ्र व प्रभावकारी निदान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
सीएम योगी ने जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP और SSP की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से आदेश के पालन की पुष्टि की जाएगी।
सभी समय पर कार्यालय में उपस्थित हों-
सभी DM तथा SSP/SP अपने-अपने कार्यालय में बैठकर आम जनता से मिलें। यह अधिकारीगण समय से कार्यालय में उपस्थित हों तथा अपने अधीनस्थ जनपदीय एवं अन्य कार्यालयों में भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
20 Nov 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
