
CM Yogi will make election roar in Haldwani tomorrow
CM Yogi in Haldwani: सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 8 अप्रैल को उत्तराखंड के हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के सभी मुख्यमंत्रियों में सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे अधिक डिमांड है। वह भाजपा के स्टार प्रचारकों में से हैं। सीएम योगी ने 7 अप्रैल को राजस्थान के भरतपुर में एक रैली को संबोधित किया।
भरतपुर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें नहीं पता कि द गार्जियन की रिपोर्ट कितनी विश्वसनीय है, लेकिन यह नया भारत है अपने नागरिकों को सुरक्षा देना भी जानता है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रश्न किया कि क्या आतंकवादियों को मारा जाना सही नहीं है?
सीएम योगी ने कहा कि 1952 में कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू- कश्मीर को कुछ संवैधानिक विशेषाधिकार देकर देश के दिल पर गहरा घाव किया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके ऐतिहासिक भूल को सुधारा है। इससे बाद जम्मू- कश्मीर में आतंकवादियों की गतिविधियों में भारी कमी आई है।
Updated on:
08 Apr 2024 07:13 am
Published on:
07 Apr 2024 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
