29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CNG PNG Rate : सीएनजी और पीएनजी के दामों में भारी कमी, नई दरें आज से लागू

CNG PNG New Rate in UP खुशखबर। यूपी में सीएनजी की कीमत में भारी कमी आई है। सीएनजी उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे हैं। ग्रीन गैस कंपनी ने की जारी नई दरों के अनुसार,सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में चार रुपए 10 पैसे कमी है।

2 min read
Google source verification
CNG PNG Rate : सीएनजी और पीएनजी के दामों में भारी कमी, नई दरें आज से लागू

CNG PNG Rate : सीएनजी और पीएनजी के दामों में भारी कमी, नई दरें आज से लागू

खुशखबर। यूपी में सीएनजी की कीमत में भारी कमी आई है। सीएनजी उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे हैं। ग्रीन गैस कंपनी ने की जारी नई दरों के अनुसार,सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में चार रुपए 10 पैसे कमी है। गुरुवार 18 अगस्त से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपए 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपए प्रति किलो होगी। एक लम्बे अंतराल के बाद सीएनजी और पीएनजी की कीमत में यह कमी आई है। सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतें बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। ग्रीन गैस कंपनी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

अयोध्या में 93. 45 रुपए प्रति किलो - प्रवीन सिंह

ग्रीन गैस कंपनी के अधिकारी प्रवीन सिंह ने बताया कि, सीएनजी की घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमत में कमी आई है। ग्रीन गैस कंपनी ने जो नई दरें जारी की हैं उसके तहत अब बृहस्पतिवार से लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपए 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपए प्रति किलो होगी। अयोध्या में 97 रुपए 55 की बजाए 93 रुपए 45 पैसा प्रति किलो हो गई। इसके अलावा घरेलू गैस पीएनजी की कीमत भी चार रुपए कम होकर 56 रुपए 20 पैसे की जगह 52 रुपए 20 पैसे होगी।

यह भी पढ़ें - Gold Silver Price Today : सोने चांदी की कीमत में भारी गिरावट, निवेश का अच्छा मौका मिलेगा भारी मुनाफा

करीब पांच डालर की कमी - ग्रीन गैस प्रवक्‍ता

ग्रीन गैस के प्रवक्‍ता प्रवीण सिंह ने बताया कि, देश में उत्‍पादित प्राकतिक गैस की खरीद में करीब पांच डालर की कमी दर्ज होने के बाद ग्राहकों को राहत दी गई है। दरअसल घरेलू और विदेश से आयातित गैस के दाम लगातार बढने के कारण सीएनजी की दरें पेट्रोल के बराबर पहुंच गई थीं। यही वजह है कि कुछ दिन पहले ही गैस कंपनियों ने सरकार को दरें कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें - New Transfer Policy : अब सीएम योगी के अनुमोदन बिना नहीं होगा किसी भी कर्मचारी का ट्रांसफर

बीते नौ माह में पीएनजी-सीएनजी के दाम

पीएनजी-

18 दिसंबर 2021 - 37.50 रुपए
जनवरी - 37.50 रुपए
एक अप्रैल - 45 रुपए
23 अप्रैल - 47 रुपए
21 मई - 49.80 रुपए
31 जुलाई -56.20 रुपए
17 अगस्त - 52.20 रुपए

सीएनजी -

18 दिसंबर 2021 - 72.50 रुपए
एक अप्रैल 2022 - 80.80 रुपए
23 अप्रैल 2022 - 83.80 रुपए
9 मई 2022 - 85.80 रुपए
21 मई - 87.80 रुपए
31 जुलाई - 96.10 रुपए ।

Story Loader