25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: कड़ाके की ठंड का कहर: धूप हुई बेसर, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाया तापमान

UP Cold Weather Update : बर्फीली सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भीषण ठंड की चपेट में। मौसम विभाग अलर्ट।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 21, 2023

Today Weather

Today Weather

Cold Weather Forecast: लखनऊ में भयानक ठंड और शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है। गोमती नदी के घाट से लेकर हाट तक लोग अलाव जलाए बैठे हुए नजर आ रहे हैं। हर दूसरे दिन तापमान भी मौसम के बदलाव में गोते लगा रहा है। अब दोपहर की कड़ी धूप भी फीकी पड़ गई है। वहीं सुबह और शाम को तो ठंडी हवा और कोहरे का कहर ढाना शुरू हो चुका है। लखनऊ में पिछले कई दिनों से अच्छी धूप खिल रही थी, सर्दी का एहसास काम हो रहा था , अब लेकिन ठंडक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

Today Weather: लखनऊ में घना कोहरा
आज सुबह लखनऊ में घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी महज 400 मीटर थी। वहीं, तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह 8 बजे पहले तक अच्छी धूप भी खिली मिल रही थी आज धुप में नहीं दिख रहा दम। उस धूप कोई खास असर नहीं हो रहा है। धूप निकलने के बाद तापमान केवल 1 डिग्री बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Weather Update : बुधवार को दर्ज हुआ तापमान

इससे पहले बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते लखनऊ में काफी समय तक कोहरा छाया रह सकता है। पूरा दिन भी कोहरे के साये में निकल सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है।