
Weather Update Today बर्फीली हवाओं ने पैदा की ठिठुरन, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम
लखनऊ. चक्रवातीय बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी तीन दिन और बरकरार रहेगा। नए वर्ष 2022 का स्वागत भारी बारिश के बीच होगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वाराणसी में 16 मिमी बरसात हुई। अन्य जगहों पर आंकड़ा दस मिमी भी नहीं रहा। यूपी के कई जिलों में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है। मौसम विभाग का कहना हैं कि, अब सर्द हवाएं अपना असर दिखाएंगी। अगले 24 घंटे में तीखी ठंड पड़ने वाली है। ठंड की वजह से स्वास्थ्य को लेकर अधिक सावधान होने की जरूरत है। बारिश अपने साथ त्वचा और श्वास संबंधी कई समस्याएं लेकर आती है। ठंड में होने वाली बारिश से रोगों का खतरा अधिक बढ़ जाता है।
आने वाले 24 घण्टों में बूंदाबांदी
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया है कि, मौसम अगले 24 घण्टों तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। आने वाले 24 घण्टों में बूंदाबांदी होगी और आसमान में बदली रहेगी। बादल छंटने के कुछ दिनों में मौसम करवट बदलेगा और शीतलहर पड़ेगी। जिससे लोग कांपने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ठंड की बारिश वायरल और इनफेक्शन बढ़ जाते हैं - डा. मोहित कुमार
ठंड में होने वाली बारिश से रोगों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। रानी अवंतीबाई महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. मोहित कुमार ने बताया कि सभी आयु वर्ग के लोगों को बारिश में भीगने से बचना चाहिए। ऐसे मौसम में वायरल इनफेक्शन, बुखार, निमोनिया, पेचिश पड़ना, त्वचा रोग और श्वास रोगों के खतरे बढ़ जाते हैं। गर्म पेय पदार्थों को समय-समय पर लेते रहें।
ठंड की बारिश से बचाव
डा. मोहित कुमार ने बताया कि विषम परिस्थितियों में अगर बारिश में भीग जाते हैं तो अपने शरीर को अच्छी तरह से सुखाएं और कपड़े बदल लें। गीले कपड़े से कई तरह के त्वचा रोग जैसे दाद, खाज, खुजली के साथ वायरल और फंगल इंफेक्शन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। भीगने पर घर आकर गुनगुने पानी से नहा लें, जिससे बारिश के पानी में घुला हुआ प्रदूषण, बैक्टीरिया और फंगस शरीर से धुल जाएं।
सर्दी के मौसम में स्ट्रोक की संभावना - प्रो. राजीव गर्ग
केजीएमयू के रेस्परेटरी विभाग के वरिष्ठ प्रो. राजीव गर्ग ने बताया कि इस मौसम में सुबह और शाम के समय टहलने से बचें। हीटर वाले कमरों से तुरंत निकल कर बाहर न जाएं। हृदय और श्वास रोगियों के लिए इस तरह के मौसम में स्ट्रोक की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
हृदय और श्वास रोगियों के लिए बचाव के तरीके
इस मौसम में श्वास रोग से ग्रसित बच्चों को घर से बाहर न भेजें। ठंड और बारिश में वातावरण में नमी और प्रदूषण बढ़ने की वजह से प्रदूषण पानी के साथ खुलकर श्वास नली में चला जाता है जिससे उन्हें अधिक समस्या होने लगती है। घर से बाहर निकलते समय उचित गर्म कपड़े पहनें, अपने गले को ढक कर रखें और मास्क अवश्य लगाएं मांस लगाने से चेहरे पर ठंड भी नहीं लगेगी और प्रदूषण से भी बचेंगे।
Published on:
30 Dec 2021 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
