2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLC दीपक सिंह ने लिखा राज्यपाल को पत्र- सेलेक्ट के बजाए इलेक्ट होकर आना चाहिए उपसभापति

कॉंग्रेस के विधान परिषद में नेता दीपक सिंह राज्यपाल को पत्र लिखते हुए मांग की है कि विधानपरिषद में उपसभापति का चुनाव कराया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Oct 16, 2021

fd.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में काँग्रेस की ओर से नेता दीपक सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उपसभापति पद पर चुनाव की मांग की है। उन्होने कहा कि सदन में उपसभापति के पद पर सेलेक्शन के बजाए चुनाव होना चाहिए। कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह ने पत्र लिखते हुए मांग की है कि परंपराओं के अनुसार दोनों सदनों में विपक्ष का उपसभापति और उपाध्यक्ष होता है। यूपी में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद से ही ये परम्पराएँ टूट गई है। जिसे फिर से वापस लाना ही होगा। तभी एक स्वस्थ लोकतन्त्र की व्यवस्था का स्वरूप दिखेगा।

कॉंग्रेस की सरकार जानें के बाद से टूट गई परम्परा

कॉंग्रेस के विधान परिषद में नेता दीपक सिंह राज्यपाल को पत्र लिखते हुए मांग की है कि विधानपरिषद में उपसभापति का चुनाव कराया जाए। इसी प्रकार से उपसभापति का चयन होना चाहिए। यूपी में लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की जाए। कई सालों से विधान परिषद में उपसभापति विपक्ष की ओर से नहीं चुना जा रहा है। जिससे लोक तांत्रिक व्यवस्था को नुकसान हो रहा है।

आपको बताते चलें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। साथ ही दोनों सदनों में हर पार्टी अपने लोगों को पदों पर बिठाना चाहती है। वहीं उपसभापति और उपाध्यक्ष पद के लिए इस बार कॉंग्रेस अड़ी हुई है।