28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने सोनिया पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला, कांग्रेसियों में मचा हड़कंप

कहा- अगस्ता वेस्टलैंड मामले में नाम आने से घबरा गई है कांग्रेस।  

3 min read
Google source verification
cm yogi

सीएम योगी ने सोनिया पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला, कांग्रेसियों में मचा हड़कंप

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में 150 करोड़ रुपये की रिश्वत खाई है और अब सोनिया गांधी का नाम मामले में सामने आने से पार्टी घबरा गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2014 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में घोटाला किया है और अब उनकी कारगुजारियां उजागर हो रही हैं। वहीं कहा कि हम प्रदेश के विकास के लिए प्रयास को और तेज करने का कार्य करेंगे। गाजीपुर हिंसा के किसी भी दोषी को हम छोड़ेंगे नहीं। प्रदेश के हर नागरिक को हम विकास से जोडऩा चाहते हैं। हमारी योजना प्रदेश के हर कोने को विकसित करने की है।
लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रदेश के लोगों को जहां नववर्ष की शुभकामना दिया तो साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया है। इस दौरान इन्होंने घोटालों का भी लंबा रिकार्ड बनाया है। अब जब इनके घोटालों के मामले सामने आ रहे हैं, तब यह लोग सीनाजोरी पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी भी स्थान पर घोटाला करने में कोई कंजूसी नहीं की है। जल, थल, नभ और हर क्षेत्र में कांग्रेस ने घोटाले किए और उसकी परतें खुली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का 2004 से 2014 का कार्यकाल घोटालों का रहा है। घोटालों से कोई क्षेत्र अछूता नहीं रहा। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला भी इसी की कड़ी है। जैसे-जैसे इसकी परतें खुलेंगी कांग्रेस बेनक़ाब होती जाएगी।

कांग्रेस को हर नागरिक से माफी मांगनी चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने रक्षा सौदों में रिश्वखोरी से खुद को अलग रखा होता तो देश को रक्षा मामलों में बेहद मजबूत होने में इतना इंतजार नहीं करना पड़ता। इस पर तो कांग्रेस को देश के हर नागरिक से माफी मांगनी चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की हालत को चोर मचाये शोर जैसी है। कांग्रेस का घोटालों का इतिहास रहा है। अब तो ईडी और मिशेल के बयान से सच्चाई सामने आ गई है। कांग्रेस के आंतरिक मामले भी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जुड़े हैं। ईडी की घोटाले को जानकारी 2013 से आ रही है। कांग्रेस इस मामले में लीपापोती करना चाहती है। इस बड़े घोटाले में तो संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम आया है। कांग्रेस ने आरोपी मिशेल के लिए वकील लगाया है। कांग्रेस चोरी भी करती है और सीनाजोरी भी करती है।

जो कांग्रेस नेताओं की जेब में गया है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 360 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ जो कांग्रेस नेताओं की जेब में गया है। अब तो ऑगस्टा वेस्ट लैंड घोटाले में मिशेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस घबराई है। इटली की कोर्ट में कांग्रेस नेताओं और सोनिया गांधी के रिश्वतखोरी की बात माना गया है। अब तो इस मामले में कुछ बचा नहीं है। तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई में अगस्ता वेस्ट लैंड को आगे बढ़ाया गया था। अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाले की कडिय़ाँ खुलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने संस्थापकों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विचारों को नकारा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का चरित्र है कि देश की सुरक्षा के साथ वो खिलवाड़ करती रहती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम प्रदेश के विकास के लिए प्रयास को और तेज करने का कार्य करेंगे। गाजीपुर हिंसा के किसी भी दोषी को हम छोड़ेंगे नहीं। प्रदेश के हर नागरिक को हम विकास से जोडऩा चाहते हैं। हमारी योजना प्रदेश के हर कोने को विकसित करने की है। सीएम ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनायें दीं।

योगी जी कानून व्यवस्था पर कोई कांफ्रेंस नहीं करते- कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सीएम योगी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाला मामला है। इस डील में हमें तो जैसे ही बू आई तो इसे कैंसिल कर दिया। यहां तक की हमने ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इनके लोगों ने अगस्ता वेस्टलैंड को मेकइन इंडिया में शामिल कर दिया। योगी जी कानून व्यवस्था को लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते, भ्रष्टाचार पर चुप हैं। अपनी सरकार की नाकामी छुपाने के लिए कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं। पीएम मोदी से भी हमारे कुछ सवाल जिनके वह जवाब नहीं दे सकते।

असली मुद्दों पर बात करें योगी- सपा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ.अब्दुल हफ़ीज गाँधी ने कहा है कि योगी जी ध्यान न भटखाएं, असली मुद्दों पर भी बात करें दोहरा मापदंड नहीं चलेगा ।
गाजीपुर में सिपाही की हत्या करने वालों पर रासुका लगेगा और बुलन्द शहर स्याना में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारे इस लिये खुले आम घूमेंगे कि वे भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं। मेरी मांग है कि स्याना में मारे गये इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या में फरार चल रहे बजरंग दल के जिला सयोजक योगेश राज और भाजपा युवा मोर्चा के शिखर अग्रवाल को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।और उन पर भी रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। एक और बात, गाज़ीपुर मामले में संस्था/दल का नाम तुरंत जोड़ दिया गया और बुलंदशहर मामले में बजरंग दल और भारतीय जनता युवा मोर्चा का नाम लेने में पुलिस बचती रही। यही दोहरे मांपदंड हैं। इस पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करें।