1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi Bypoll: घोसी उपचुनाव में दिखा INDIA गठबंधन का असर, सपा का समर्थन करेगी कांग्रेस

Ghosi Bypoll: घोसी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस घोसी में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। सपा का समर्थन करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 26, 2023

Congress will support Samajwadi Party in Ghosi bypoll

घोसी उपचुनाव में सपा को कांग्रेस का साथ मिला।

Ghosi Bypoll: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन का पहला असर दिखने को मिला। घोसी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस घोसी में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी और सपा का समर्थन करेगी। यह फैसला कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने किया है।

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय की ओर से जारी समर्थन पत्र में कहा गया क‍ि समाजवादी पार्टी आईएनडीआईए का ह‍िस्‍सा है। इसल‍िए 5 स‍ितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तहत 354-घोसी व‍िधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी को समर्थन प्रदान करती है। कांग्रेस अपने सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है क‍ि वे सपा के घोषि‍त प्रत्‍याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: Amroha News: गर्भवती पत्नी के साथ कार को गंगा में कूदा दिया, परिजनों से हुई थी बहस

5 सितंबर को होगा मतदान
बता दें, घोसी विधानसभा सीट पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है। 5 सितंबर को यहां पर मतदान होना है। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा और बीजेपी ने घोसी विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है।