19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक टकराने के विवाद में मनबढ़ो ने सिपाही को पीटा, पिस्टल लूट कर भागे

गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही विनोद कुमार सोमवार रात दस बजे कल्याण अपार्टमेंट के पास घर जा रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी उनकी बाइक से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। युवकों ने सिपाही की पिटाई करते हुए सड़क पर गिराकर मारपीट करते हुए सरकारी पिस्टल छीन ली।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

anoop shukla

Apr 02, 2024

बाइक टकराने के विवाद में मनबढ़ो ने सिपाही को पीटा, पिस्टल लूट कर भागे

बाइक टकराने के विवाद में मनबढ़ो ने सिपाही को पीटा, पिस्टल लूट कर भागे

जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में कल्याण अपार्टमेंट के पास सोमवार देर रात बाइक टकराने के विवाद में स्कूटी सवार 3 युवकों ने सिपाही विनोद कुमार को पीट दिया। उसके बाद उसकी पिस्टल लूट कर भाग निकले। पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही विनोद कुमार सोमवार रात दस बजे कल्याण अपार्टमेंट के पास घर जा रहे थे। इसी दौरान एक स्कूटी उनकी बाइक से टकरा गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। युवकों ने सिपाही की पिटाई करते हुए सड़क पर गिराकर मारपीट करते हुए सरकारी पिस्टल छीन ली।

सिपाही ने सर्विस पिस्टल लूटे जाने की सूचना थाने पर दी। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। डीसीपी अभिजीत आर शंकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।देर रात तक पुलिस अधिकारी इस मामले में पर कुछ भी नहीं बोलते रहे। थाना पुलिस ने बताया, घटना के वक्त सिपाही वर्दी में नहीं था। देर रात गाजीपुर थाने में इस घटना की FIR दर्ज करा दी गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर स्कूटी सवार युवकों के विषय में अहम सुराग हाथ लगे हैं। स्कूटी नंबर मिलने से तीनों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई।