
Construction Material Price : लखनऊ. अगर आप अपना मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उस योजना को अमलीजामा पहनाने में जरा भी देरी न करें। क्योंकि मकान निर्माण में काम आने वाले सरिया और सीमेंट के दामों में लगातार गिरावट जारी है। नवंबर से पहले जो सरिया 65 से 70 हजार प्रति टन के हिसाब से बिक रही थी, अब वह 57 से 60 हजार प्रति टन बिक रही है। माना जा रहा है इस्पात की कीमतों में अभी और गिरावट होगी। वहीं औसतन 400 से 450 रुपये प्रति बोरी बिकने वाली सीमेंट दामों में भी गिरावट आई है। वर्तमान समय में 350 से 380 रुपये तक प्रति बोरी बिक रही है। इस अलावा भवन निर्माण से जुड़ी बालू, बजरी, मौरंग की कीमतें मंगलवार को भी स्थिर रही।
दो महीने पहले आसमान छू रही थी कीमतें
बता दें कि नवंबर अक्टूबर से पहले भवन निर्माण के काम आने वाली सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही थी। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ही इनकी कीमतों गिरावट दर्ज की जाने लगी। भवन सामग्री के दाम गिरने के पीछे कारोबारी बताते हैं कि दिन छोटा होने के कारण लोग निर्माण कार्य रोक देते है।
खपत कम होने से गिरी कीमतें
जिसके चलते मांग कम होने के कारण बाजार में भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री के डंप होने से कीमतों में गिरावट आ जाती है। कारोबारी बताते है कि बालू की कीमतें करीब दस से 12 हजार रुपये और मौरंग की कीमतों में 20 हजार रुपये प्रति हजार घनफुट की कमी आई है। वहीं गिट्टी की कीमतों में ढाई हजार से तीन रुपये की कमी एक हजार घनफुट दर्ज की गई है। कारोबारियों का मानना है कि भवन निर्माण सामग्री के दामों में अभी और कमी आ सकती है।
भवन निर्माण सामग्री के दाम
मौरंग- प्रति हजार घनफुट- 70,000 से 50,000 रुपये तक
बालू- प्रति हजार घनफुट- 40,000 से 25,000 रुपये तक
गिट्टी- प्रति हजार घनफुट- 60,000 से 55,000 रुपये तक
सरिया (प्रति टन) 65,000 से 57000 रुपये तक
सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
ईंट नंबर वन प्रति हजार- 4800 से 5200 तक
Published on:
04 Jan 2022 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
