
ट्रांसमिशन क्षमता को ज्यादा से ज्यादा अपग्रेड करें
प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली दरों में 18 से 23 प्रतिशत की व्यापक बढ़ोतरी के खिलाफ जहां विद्युत नियामक आयोग द्वारा आम जनता की सुनवाई शुरू कर दी है। बनारस में पहली सुनवाई संपन्न हो चुकी है। आज मध्यांचल और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन की सुनवाई नियामक आयोग सभागार में 11.30 बजे शुरू होगी।
ट्रांसमिशन क्षमता को ज्यादा से ज्यादा अपग्रेड करें
सुनवाई लिए उपभोक्ता परिषद ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। सुनवाई में उपभोक्ता परिषद सभी पहलुओं पर बात कर सिद्ध कर देगा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढोतरी की कोई भी जरूरत नहीं है। सुनवाई से पहले उपभोक्ता परिषद प्रदेश की बिजली कंपनियों से मांग की है कि वह अपने ट्रांसमिशन क्षमता को ज्यादा से ज्यादा अपग्रेड करें। फिर बिजली दर बढ़्तोतरी की बात करे। सिस्टम उच्च गुणवक्ता की बिजली देने में सक्षम नहीं है।ऐसे में बिजली डरो में बढ़ोतरी की बात करना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।
यह भी पढ़ें : मोटे अनाज पर बनी लघु फिल्म देखेंगे एकेटीयू के छात्र
बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्तावित
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा वर्तमान में वर्ष 2023 -24 में लगभग 3 करोड़ 52 लाख 98 हजार 672 विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जो बिजली दर बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। यदि उनका श्रेणी वार कुल भार निकाला जाए तो प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का कुल संयोजित भार लगभग 7 करोड 47 लाख 59 हजार 332 है।
गर्मी में फुल लोड का प्रयोग
दूसरी ओर पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के 132 केवी सब स्टेशनों की कुल क्षमता देखी जाए तो मार्च 2022 तक लगभग 57906 एमबीए यदि इस को किलोवाट में देखा जाए तो यह लगभग 5 करोड़ 21 लाख 15 हजार 400 किलो वाट के करीब होगा। यानी कि पीक आवर्स में जब प्रदेश का विद्युत उपभोक्ता गर्मी में अपना फुल लोड का प्रयोग करेगा तो पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन की क्षमता मिसमैच करने लग जाएंगी। गर्मी में पीक आवर्स में डायवर्सिटी फैक्टर जब 1 अनुपात 1 होता है। उस दौरान उपभोक्ता अपना अधिकतम भार का प्रयोग करता है।
20 प्रतिशत बिजली चोरी
दूसरी तरफ सिस्टम पर 17 से 20 प्रतिशत बिजली चोरी का भार भी एकाएक आ जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को जहां बड़े पैमाने पर लो वोल्टेज का खामियाजा भुगतना पडता है। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन व बिजली कंपनियों का सिस्टम कांपने लगता है। ऐसे में प्रदेश की बिजली कंपनियों को युद्ध स्तर पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करना होगा। जिससे प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति गर्मी के मौसम में मिलती रहे।
वर्ष 2023 -24 भार प्रस्तावित
श्रेणी ------वर्ष 2023 -24 कनेक्शन संख्या वर्ष--------- 2023 -24 प्रस्तावित भार
घरेलू------ 31288830----------- 46093285 किलोवाट
कमर्शियल------ 1982530-------- 5565659 किलोवाट
किसान------- 1432410 ----------8806046 किलो वाट
अन्य सभी श्रेणी------ 594912----- 14294342 किलो वाट
कुल श्रेणी 3 करोड़ 52 लाख 98672 7 करोड़ 47 लाख 59332 किलो वाट
Published on:
21 Apr 2023 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
