27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें, बताशे का पानी बना सकता है आपको रोगी

गोलगप्पे खाने का शौक हो सकता है आपको बीमार बना रहा हो

2 min read
Google source verification
golgappa

लखनऊ. ज्यादातर लोगों को गोलगप्पे खाना पसंद होता है। सड़क के किनारे लगे गोलगप्पे के ठेले देखे नहीं कि बस मुंह में पानी आ गया। लेकिन अगर पानी के चटपटे बताशों के शौकीन हैं, तो संजीदा हो जाएं। बताशे का चटपटा पानी आपके लीवर को खराब कर सकता है। लीवर की सबसे ज्यादा बीमारी पानी के बताशे खाने से हो रही है। ये बात हम नहीं बल्कि लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप तिवारी कह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बताशे में जो पानी मिलाया जाता है, वो कोई साफ पानी नहीं होता है। लोग मजे से उसे पी तो जाते हैं, लेकिन वे इस बात से अंजान होते हैं कि ये गंदा पानी उनके लीवर पर क्या असर डाल रहा है। ये प्रदूषित पानी होता है, जिससे हेपेटाइटिस बी की समस्या होती है। इससे वायरस लीवर तक पहुंच कर नुकसान पहुंचाता है। हैरानी वाली बात ये है कि बड़ों से ज्यादा ये समस्या बच्चों में ज्यादा पाई जाती है।

इन पर भी करें गौर

लीवर की परेशानी के कई कारण होते हैं। एक ओर जहां गोलगप्पे का पानी सेहत को खराब कर रहा है, तो वहीं गैस की समस्या और शराब की लत भी खराब लीवर का प्रमुख कारण है।

शराब की लत दो रही बीमारियों को न्योता

ज्यादातर लोग शराब के शौकीन होते हैं। पुरुष क्या महिलाएं भी आजकल शराब खूब मजे से पीती हैं। लेकिन ये मजा उन्हें सजा दे सकता है। इससे कैंसर होने का खतरा बना रहता है। मोटे लोगों में नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर भी आम है। 80-90 प्रतिशत लोगों का लीवर सिर्फ इसलिए फेल हो जाता है क्योंकि उन्हें शराब की लत है।

गैस को नजरअंदाज करना भड़ सकता है भारी

लीवर खराब होने का एक और बड़ा कारण है और वो है गैस, अपच और बदहजमी। अगर गैस्ट्रिक प्रॉब्लम है, तो उसे नजरअंदाज न करें। इससे लीवर के खराब होने का खतरा बना रहता है। ये बात जितनी छोटी लगती है उतनी है नहीं। इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर पीलिया हो, तो उसे भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।