
लखनऊ. Copper Rate Copper Price - घरेलू हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते Copper Price में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोमवार 06 सितंबर को जहां वायदा बाजार में Copper Rate 716.35 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं, मंगलवार 07 सितंबर को वायदा Copper Price 713.60 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में Copper Rate मंगलवार को हल्की तेजी के साथ Copper Price 716.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। कमोडिटी एक्सपर्ट की मानें तो आगामी दिनों में भी गिरावट का दौर जारी रहेगा। वायदा बाजार में Copper Rate 700 रुपए से भी नीचे पहुंच सकते हैं।
बता दें कि तांबा की मांग घरेलू हाजिर बाजार में घटने लगी है। जबकि जुलाई और अगस्त में मांग बढ़ने से Copper Rate में तेजी देखने को मिली थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई में जहां Copper Price सबसे उच्च स्तर 765.74 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। वहीं, अगस्त में Copper Rate घटकर 737.69 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर तक ही पहुंच सके थे। इसके बाद से Copper Price में लगातार गिरावट का दौर जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) के मुताबिक, 20 अगस्त को Copper Rate 686.91 रुपये प्रति किलोग्राम तक यानी सबसे निचले स्तर तक पहुंच गए थे।
Copper Price Last 10 Days
तारीख - भाव ( रुपये प्रति किलोग्राम)
6 सितंबर - 716.35
5 सितंबर - 712.52
4 सितंबर - 712.52
3 सितंबर - 712.52
2 सितंबर - 718.48
1 सितंबर - 721.28
31 अगस्त - 723.30
30 अगस्त - 718.92
29 अगस्त - 714.21
28 अगस्त - 714.21
सौदों में कमी के चलते गिरे Copper Rate
कमोडिटी एक्सपर्ट ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में एक बार फिर से Copper Price गिरावट की आशंका व्यक्त की है। वायदा बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि मांग कमजोर होने के चलते सटोरियों ने अपने सौदों में कमी की है, जिसके चलते तांबा वायदा बाजार में Copper Rate में गिरावट देखने को मिल रही है।
Published on:
07 Sept 2021 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
