Coronavirus : शादी समारोहों के लिए गाइडलाइन जारी, मेहमानों की संख्या तय
Coronavirus के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थलों/कार्यक्रमों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Coronavirus. वैवाहिक कार्यक्रम एक फिर कोरोना के साये में होंगे। शादियों में पिछली सहालग की तरह इस बार भी कम भीड़-भाड़ होगी। लोग मास्क लगाये नजर आएंगे। सेनेटाइजिंग के बाद ही वैवाहिक स्थलों में आने की अनुमति मिलेगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसके मुताबिक, प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों/कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। हालांकि, खुले स्थान या मैदानों में होने वाले कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति होगी। लेकिन, अगर कोरोना वायरस का संक्रमण ऐसे ही बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में यह पाबंदी और ज्यादा हो सकती है। कोरोना के चलते इस बार भी गाजे-बाजे और धूम-धड़ाके के साथ शादी के अरमानों बहते नजर आ रहे हैं।
मार्च माह से पहले तक लग रहा था कि कोरोना का खतरा टल गया है। इस बार पहले की तरह ही शादियों में धूम मचेगी, लेकिन अब वैवाहिक कार्यक्रमों में मेजबान-मेहमानों की संख्या निर्धारित होते ही शादी के उल्लास पर ग्रहण लग गया है। एक बार फिर घरातियों और बारातियों ने मेहमानों की लिस्ट पर नये सिरे से मंथन शुरू कर दिया है। खासकर, उन लोगों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है, जिन्होंने कार्ड बांट दिये हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी में धारा 144 लागू, अब एक जगह पांच से ज्यादा नहीं जुटेंगे लोग, सार्वजनिक आयोजनों के लिए भी निर्देश
कब-कब है शुभ मुहूर्त
तीन महीने के इंतजार के बाद 22 अप्रैल से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। अप्रैल से दिसंबर के बीच विवाह के कुल 62 मुहूर्त बन रहे हैं। मुहूर्त की तारीख, अप्रैल माह में 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30। मई- 1, 2, 3, 7, 8, 9, 12,13, 14, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 27, 28, 29, 30। जून- 5, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26। जुलाई- 1, 2, 3, 6, 7, 8,12,15, 16।
यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के बावजूद यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज