24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाः यूपी में 15 फरवरी को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 317 स्थानों पर वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य किया जा रहा है, जिसमें शनिवार को 22,643 डॉक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jan 17, 2021

Amit Mohan

Amit Mohan

लखनऊ. शनिवार को कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का महाअभियान शुरू हुआ। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी पहली डोज दी गई है। वहीं अब दूसरी डोज 15 फरवरी को दी जाएगी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 317 स्थानों पर वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य किया जा रहा है, जिसमें शनिवार को 22,643 डॉक्टर/स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई थी। शेष स्वास्थ्य कर्मियों को 22 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी। साथ ही अब वैक्सीन की दूसरी डोज 15 फरवरी, 2021 को लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह बोले, योगी मुझसे बेहतर सीएम, उनकी परफॉर्मेंस ए-वन!

एक दिन में आए 404 नए मामले-

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,28,073 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 2,62,14,905 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 404 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 5,79,071 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 97.07 प्रतिशत है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,141 क्षेत्रों में 5,07,218 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,88,971 घरों की 15,20,60,964 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी पढ़ें- यूपी के 16 जिलों में बनेंगे 20 गो संरक्षण केंद्र, 12 करोड़ का बजट जारी