
Covid Cases in India
कानपुर एक बार फिर कोरोना की जद में जकड़ता दिख रहा है। शनिवार को कोरोना के 13 और मरीज मिले। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम को कोरोना मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री महाराष्ट्र से दिल्ली मिल रही है। कोरोना संक्रमितों में वायरल लोड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शनिवार को मिले केस एंटीजन टेस्ट में ही पॉजिटिव आ रहे हैं। फिलहाल अब एक्टिव केस की संख्या 49 पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के अनुसार, नए कोरोना मरीज सिविल लाइंस, सरायं तिलसहरी खुर्द, कैन्ट, पीएसी लेन, जरौली, पटेल नगर, शुक्लागंज, पनकी, नौबस्ता, कौशलपुरी, स्वरूप नगर, भागवतपुर, कल्याणपुर में मिले हैं। हालांकि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे पांच मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है। सीएमओ ने बताया कि सभी मरीज स्वस्थ हैं। सभी को दवाएं दी गई है। उन्हें आइसोलेट होने के लिए कह दिया गया है। इस समय हर किसी को मास्क लगाने की जरूरत है।
कोरोना एक नजर में
-कानपुर में बीते 11 दिन से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं।
-11 दिन पहले सिर्फ 6 मरीज रहे लेकिन शनिवार तक कोरोना एक्टिव केस 49 हो गए ।
-इस समय सभी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, 29 संक्रमित युवा हैं।
-स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम की रिपोर्ट में कानपुर में कोरोना केस मुम्बई और दिल्ली से आ रहे हैं।
-अपर निदेशक डॉ.जीके मिश्र ने मास्क को अनिवार्य करने की एडवाइजरी जारी कर दी है।
-कानपुर में कोरोना के डेडीकेटेड हॉस्पिटल खत्म हो गए हैं। कहीं पर कोरोना मरीजों के फिलहाल अलग कोविड हॉस्पिटल नहीं हैं।
-कानपुर में कोरोना की डबल डोज 25 लाख को ही लग चुकी है।
-9.42 लाख लोगों ने अभी तक डबल डोज नहीं लगवाई है
-12-14 और 14-18 तक के 4.94 लाख बच्चों को सिंगल डोज लग चुकी है जबकि 2.49 लाख को सेकेंड डोज लगाई जानी है।
-29 लाख में कानपुर में 18-59 वर्ष के लोगों ने निजी सेन्टरों में मात्र 9897 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है।
-4 लाख बुजुर्ग में 1.79 लाख और 70 हजार में 14 हजार फ्रंटलाइन वर्करों ने सरकारी सेन्टरों में अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है।
Published on:
11 Jun 2022 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
