
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बृजेश पाठक ने कहा है कि सरकार कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। पाठक ने गुरुवार को कहा कि विदेश से यात्री आ रहे हैं लेकिन हम भी तैयार हैं।
बृजेश पाठक ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है। हमारे यहां विदेश से काफी यात्री भी आ रहे हैं लेकिन इससे घबराना नहीं है। हमारी तैयारियां पूरी हैं। हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे। जो भी यात्री पॉजिटिव आएगा, उसको आइसोलेट करेंगे। इसके साथ ही पॉजिटिव मिलने पर मरीज की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराएगी जाएगी।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही कोविड से लड़ने के लिए मौजूदा संसाधनों की परख के लिए हम प्रदेश स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी कर रहे हैं। हाल ही में कई अस्पतालों में तैयारियों को परखा गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 22 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरूआत की गई है। जिससे मेडिकल कॉलेजों में भीड़ कम होगी। साथ ही मरीज को अपने इलाज से संबंधित सभी जानकारियां भी ऑनलाइन मिल सकेंगी।
Published on:
29 Dec 2022 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
