12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: डिप्टी CM बृजेश पाठक ने कहा- विदेश से आने वाले हर यात्री की करेंगे जांच

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इससे पहले अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराकर तैयारियों को परखा था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Dec 29, 2022

corona.jpg

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बृजेश पाठक ने कहा है कि सरकार कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है। पाठक ने गुरुवार को कहा कि विदेश से यात्री आ रहे हैं लेकिन हम भी तैयार हैं।

बृजेश पाठक ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोविड तेजी से बढ़ रहा है। हमारे यहां विदेश से काफी यात्री भी आ रहे हैं लेकिन इससे घबराना नहीं है। हमारी तैयारियां पूरी हैं। हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे। जो भी यात्री पॉजिटिव आएगा, उसको आइसोलेट करेंगे। इसके साथ ही पॉजिटिव मिलने पर मरीज की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराएगी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, नोएडा की कंपनी पर आरोप

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही कोविड से लड़ने के लिए मौजूदा संसाधनों की परख के लिए हम प्रदेश स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन भी कर रहे हैं। हाल ही में कई अस्पतालों में तैयारियों को परखा गया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 22 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरूआत की गई है। जिससे मेडिकल कॉलेजों में भीड़ कम होगी। साथ ही मरीज को अपने इलाज से संबंधित सभी जानकारियां भी ऑनलाइन मिल सकेंगी।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग