
यूपी की आम जनता के लिए राहत, प्राइवेट लैब में अब 2500 रुपए में होगा कोरोना टेस्ट, पहले देने पड़ते थे ढेर सारे पैसे
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत में सरकार ने भारी कमी की है। अब निजी लैब कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सिर्फ 2500 रुपए ले सकेंगी। अभी तक इस टेस्ट के लिए 4500 रुपए खर्च करने पड़ते थे। यदि मरीज का नमूना सरकारी या निजी अस्पताल लेकर भेजेगा तो इसके लिए अधिकतम 2000 रुपए लिए जा सकेंगे। यदि निजी लैब स्वयं नमूना लेगी तो वह 2500 रुपए शुल्क ले सकेगी। इस निर्देश को न मानने पर लैब के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यूपी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहाकि प्राइवेट सेक्टर की लैब में कोरोना वायरस के संक्रमण की सिंगल स्टेप जांच के लिए अधिकतम धनराशि 2500 रुपए निर्धारित की जाती है। वहीं सरकारी या निजी चिकित्सालय के प्राइवेट लैब को भेजे गए सैंपल की की दर 2000 रुपए निर्धारित की गई है। इसका उल्लंघन एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 और उत्तर प्रदेश महामहारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा।
मोहन प्रसाद ने बताया कि परीक्षण के बाद आईसीएमआर के पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के अलावा संबंधित जिले के सीएमओ और स्टेट सर्विलांस अधिकारी को रिपोर्ट की एक फोटोकॉपी देना अनिवार्य होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने ये भी साफ किया है कि 2500 रुपए की व्यवस्था सिर्फ ऐसे रोगियों की कोरोना संक्रमण जांच के लिए निर्धारित की गई है, जो राज्य सरकार के प्राधिकारी से निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं को संदर्भित किए जाएंगे। ये आदेश प्रदेश के सभी जिलों के कमिश्नर, डीएम, सीएमओ एवं संबंधित अफसरों को भेज दिया गया है।
Published on:
19 Jun 2020 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
