9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid Plasma Therapy : प्लाज्मा थेरेपी क्या है, क्या हैं इसके फायदे व नुकसान

Covid Plasma Therapy : डॉक्टरों के मुताबिक, एक व्यक्ति के प्लाज्मा से 2 मरीज स्वस्थ हो सकते हैं, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ब्लड देने के बाद उसमें से प्लाज्मा किसी दूसरे मरीज को चढ़ाने की प्रक्रिया ही कॉन्वलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी कहलाती है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 09, 2021

Covid Plasma Therapy

प्लाज्मा थेरेपी जिसे दी जाती है, उसका इम्यून सिस्टम बूस्ट हो जाता है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Covid Plasma Therapy : उप्र के वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह को प्लाज्मा थेरेपी के बाद भी कोविड-19 के संक्रमण से नहीं बचाया जा सका। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां, कुछ मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी के बाद इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर क्या है प्लाज्मा थेरेपी और यह कितनी कारगर है। आइए जानते हैं इसके क्या है प्लाज्मा?

दरअसल, प्लाज्मा खून का ही एक हिस्सा है। यह बॉडी में करीब 52 से 62 फीसदी तक होता है। यह पीले रंग का होता है। इसे खून से अलग करके निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें : कोरोना की तबाही से कब मिलेगी राहत? कोई बता रहा पीक, कोई कह रहा आने वाला दिन ज्यादा खतरनाक

किन लोगों से लेते हैं
कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों जिनमें एंटीबॉडी विकसित हो चुकी होती है। उन मरीजों की बॉडी से खून निकाल कर उसमें से प्लाज्मा अलग किया जाता है। इसे ही कोविड मरीजों को चढ़ाया जाता है। प्लाज्मा में एंटीबॉडी बन गई होती है इसलिए इससे मरीज जल्दी रिकवर होता है।

कब दिया जा सकता है प्लाज्मा दान
डॉक्टरों के मुताबिक एक व्यक्ति के प्लाज्मा से 2 मरीज ठीक हो सकते हैं। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ब्लड देने के बाद उसमें से प्लाज्मा किसी दूसरे मरीज को चढ़ाने की प्रक्रिया ही कॉन्वलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी कहलाती है। प्लाज्मा कोविड से ठीक होने के 14 दिन बाद कोई भी ब्लड डोनेट कर सकता है। लेकिन वह सभी तरह के लक्षणों से मुक्त हो।

यह भी पढ़ें : 93 फीसदी लोगों में 5 महीने में ही खत्म हो गई एंटीबॉडी, संक्रमितों में जल्‍द बन रही एंटीबॉडी

कैसे करता है प्लाज्मा काम
प्लाज्मा थेरेपी से कोविड का संक्रमण खत्म नहीं होता है। लेकिन जिसे प्लाज्मा दिया जाता है उसका इम्यून सिस्टम बूस्ट हो जाता है। इससे बॉडी वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने लगती है। और मरीज इस बीमारी से लड़ पाता है।

क्या हैं इससे जुड़े जोखिम
प्लाज़्मा थेरेपी हर मरीज़ के लिए उपयोग में नहीं लाई जा सकती, यह मामले और बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है। एक अन्य रोगजनक या प्रतिरक्षा ऊतक क्षति के साथ रक्त संक्रमण का खतरा हो सकता है। क्योंकि, जब किसी को प्लाज्मा चढ़ाया जाता है तो उसमें केवल एंटीबॉडीज नहीं होतीं, और भी कई रसायन होते हैं। ऐसे में प्रतिकूल असर भी हो सकते हैं। लैब में बनाए गए एंटीबॉडी शुद्ध होते हैं, वे प्लाज्मा की तरह कई रसायनों का मिश्रण नहीं होते। इसी वजह से वे ज्यादा बेहतर होते हैं।

यह भी पढ़ें : आपके पालतू जानवरों पर भी मंडरा रहा कोरोना का खतरा? जानें- क्या है चिकित्सकों की सलाह

प्लाज्मा थेरेपी का खतरा
-प्लाज्मा थेरेपी के बाद रिएक्शन का खतरा ज्यादा
-एलर्जिक रिएक्शन और फेफड़ों को नुकसान
-सांस लेने में हो सकती है तकलीफ
-हेपेटाइटिस बी और सी के रिएक्शन का भरी खतरा

कौन नहीं कर सकता प्लाज्मा दान
-प्लाज्मा सभी लोग दान नहीं कर सकते
-गर्भवती महिलाएं, डायबिटीज के मरीज नहीं दे सकते
-हार्ट मरीज, लिवर, किडनी मरीज भी नहीं कर सकते दान
-कैंसर मरीज का भी नहीं लिया जा सकता प्लाज्मा

यह भी पढ़ें : डॉक्टर की सलाह- कोरोना की न लें टेंशन, प्रेग्नेंसी के दौरान लें ये दवा और डाइट