
लखनऊ. सीपीएटी 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अंतिम तिथि 25 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितंबर कर दी गई है। लगभग 9 हज़ार अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हो जाने और उनके आवेदन की प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से लगभग 9 हज़ार अभ्यर्थी ऐसे हैं जो आवेदन के तीनों चरण पूर्ण नहीं कर सके हैं। प्रवेश परीक्षा कराने वाली समिति ने जारी बयान में कहा है कि इसके बाद अब किसी तरह की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
कम्बाइंड प्री आयुष टेस्ट 2017 के राज्य समन्वयक प्रोफेसर नवीन खरे ने बताया कि अब तक 25000 अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें से 15,900 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो आवेदन के तीनों चरण पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा शेष बचे अभ्यर्थियों की आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश के प्राइवेट और सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों में उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और उनके किसी तरह के डोमेसाइल की आवश्यकता नहीं होगी।
सीपीएटी 2017 की प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रश्न पत्र में कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों से 45 - 45 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा जबकि एक गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर के पूछे जायेंगे।
इससे पहले आवेदन पत्र में संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को विकल्प उपलब्ध कराया जा चुका है। अभ्यर्थी अपने ईमेल पर भेजे गए विवरण का उपयोग कर सीपीएटी 2017 की वेबसाइट पर जाकर व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता और परीक्षा केंद्र में संशोधन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना लॉगिन विवरण भूलने पर फॉरगॉट पासवर्ड विकल्प में जाकर नया लॉगिन हासिल कर सकते हैं, जो मोबाइल पर भेजा जाएगा।
Published on:
24 Sept 2017 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
