
Rinku Singh and Priya Saroj
Rinku Singh and Priya Saroj: क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज के रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का रिश्ता तय हो गया है। उनका रोका जौनपुर के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ हुआ है।
रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। पिछले दो वर्षों से टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी वनडे सीरीज का एलान होना बाकी है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि रिंकू को जगह मिलती है या नहीं।
प्रिया सरोज के पिता, तूफानी सरोज, मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। प्रिया सरोज देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं और मात्र 25 साल की उम्र में सांसद बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा, प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
इस संबंध और खबर पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया गया कि सगाई की खबर गलत है लेकिन प्रिया और रिंकू के रिश्ते को लेकर बातचीत जरूर हुई थी। प्रिया सरोज के पिता, विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार ने हमारे बड़े दामाद, जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं, के माध्यम से रिंकू और प्रिया के रिश्ते की बात की थी। हालांकि, सगाई की खबर पूरी तरह से गलत और आधारहीन है।
Updated on:
17 Jan 2025 08:22 pm
Published on:
17 Jan 2025 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
