
चक्रवाती तूफान 'दाना' ने मचाई तबाही, उत्तर प्रदेश में दिखेगा असर
Cyclone Dana UP Alert: बंगाल की खाड़ी में बने भीषण चक्रवाती तूफान दाना ने आज 25 अक्टूबर को ओडिशा के तट से टकरा कर तबाही मचानी शुरू कर दी है। 120 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाओं के साथ यह तूफान पारादीप और धामरा (ओडिशा) के बीच लैंडफॉल कर चुका है। तूफान की तीव्रता इतनी अधिक है कि ओडिशा के कई जिलों, जैसे भद्रक और केंद्रापड़ा, में पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। साथ ही, पश्चिम बंगाल में भी तेज़ बारिश और हवाएं चल रही हैं
यह भी पढ़ें: Cyclone Rain UP: चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर पूर्वी जिलों में: 24, 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश पर क्या असर पड़ेगा?
हालांकि तूफान 'दाना' की मुख्य मार ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर है, इसके अवशेष उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। खासकर, पूर्वांचल के जिलों में इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान कमजोर होकर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए अगले कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा
यह भी पढ़ें: Dengue का कहर: लखनऊ में आबकारी अधिकारी की पत्नी समेत चार मौतें, मरीजों की संख्या 1500 पार
इस बीच राहत और बचाव कार्यों के तहत ओडिशा और पश्चिम बंगाल से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य सरकारें लगातार लोगों को सावधान कर रही हैं और तटीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है
चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जैसे जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगभग थम चुका था, लेकिन चक्रवात 'दाना' के कारण प्रदेश में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा।
Updated on:
25 Oct 2024 09:42 am
Published on:
25 Oct 2024 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
