ज्योति अवस्थी के ऊपर कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ भी उत्पीड़न करने का लगा था आरोप। आरोपों पर दोषी पाए जाने पर दबंग ज्योति अवस्थी के ऊपर गिरी गाज।
आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित । सुर्खियों में रहने वाली आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित। ज्योति अवस्थी के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर हो चुके हैं वायरल ।
कवरेज करने गई मीडिया पर भी ज्योति अवस्थी के इशारे पर हुआ था हमला। कवरेज करने गई के मीडिया पर ज्योति अवस्थी के इशारे पर आलमबाग बस स्टेशन पर हुआ था हमला । यात्रियों के साथ भी मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।
प्रधान प्रबंधक अशोक कुमार ने ज्योति अवस्थी के ऊपर की कार्यवाही। ज्योति अवस्थी के ऊपर उच्च अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों के अवहेलना किए जाने एवं मनमाने ढंग से कार्य करने आदि के दृष्टिगत पूर्ण रूप से दोषी पाए जाने पर हुई कार्यवाही ।
बस स्टेशन में स्थित कैंटीन में मानक के अनुसार सामग्री ना बेचे जाने के संबंध में केंद्र प्रभारी के पद पर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन ज्योति अवस्थी को ना करना पड़ा भारी। ज्योति अवस्थी के ऊपर कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ भी उत्पीड़न करने का लगा था आरोप। आरोपों पर दोषी पाए जाने पर दबंग ज्योति अवस्थी के ऊपर गिरी गाज।