
नहरी पानी की मांग को लेकर सोमवार सुबह क्षेत्र की दौलाड़ा वितरिका क्षेत्र के किसानों ने अनशन शुरू कर दिया है। किसानों ने सीएडी प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार यहां दौलाड़ा स्थित वितरिका के हैड पर सुबह क्षेत्र के किसान जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए।
अध्यक्ष मेघवाल ने पानी की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि करीब दस दिन पहले भी इसी जगह पानी की मांग को लेकर अनशन किया गया था। तब नहर में पचास सेंटीमीटर पानी शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सीएडी ने अब तक यह वादा पूरा नहीं किया।
उल्टे नहर में जल प्रवाह बिल्कुल बंद कर दिया। इससे नाराज किसान फिर से धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जल प्रवाह शुरू नहीं किया तो अनशन व धरना लगातार जारी रहेगा।
Published on:
25 Jan 2016 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
