scriptvideo : नहरी पानी की मांग को लेकर अनशन शुरू | Canal water demanding fast start | Patrika News
जयपुर

video : नहरी पानी की मांग को लेकर अनशन शुरू

नहरी पानी की मांग को लेकर सोमवार सुबह क्षेत्र की दौलाड़ा वितरिका क्षेत्र
के किसानों ने अनशन शुरू कर दिया है। किसानों ने सीएडी प्रशासन पर वादा
खिलाफी का आरोप लगाया है।

जयपुरJan 25, 2016 / 03:33 pm

shailendra tiwari

नहरी पानी की मांग को लेकर सोमवार सुबह क्षेत्र की दौलाड़ा वितरिका क्षेत्र के किसानों ने अनशन शुरू कर दिया है। किसानों ने सीएडी प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार यहां दौलाड़ा स्थित वितरिका के हैड पर सुबह क्षेत्र के किसान जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए।

अध्यक्ष मेघवाल ने पानी की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि करीब दस दिन पहले भी इसी जगह पानी की मांग को लेकर अनशन किया गया था। तब नहर में पचास सेंटीमीटर पानी शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सीएडी ने अब तक यह वादा पूरा नहीं किया।


उल्टे नहर में जल प्रवाह बिल्कुल बंद कर दिया। इससे नाराज किसान फिर से धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जल प्रवाह शुरू नहीं किया तो अनशन व धरना लगातार जारी रहेगा।

Hindi News/ Jaipur / video : नहरी पानी की मांग को लेकर अनशन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो