scriptपेंशनर्स को राहत, 30 दिसंबर तक जमा नहीं किया लाइफ सर्टिफिकेट तो नहीं रुकेगी पेंशन | Deadline To Submit Life certificate Extended Till 31st December | Patrika News

पेंशनर्स को राहत, 30 दिसंबर तक जमा नहीं किया लाइफ सर्टिफिकेट तो नहीं रुकेगी पेंशन

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2021 11:26:03 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा किए जा सकते हैं।

Deadline To Submit Life certificate Extended Till 31st December

Deadline To Submit Life certificate Extended Till 31st December

लखनऊ. उत्तर प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर कर दी गई है। सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा किए जा सकते हैं। पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट को डोर स्टेप सर्विस के जरिये भी जमा कर सकते हैं। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोर स्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोर स्टेप सर्विस का उपयोग करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
एलायंस में यह बैंक शामिल

डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच एक गठबंधन है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदि शामिल हैं।
डिजिटल तरीके से जनरेट हो सकता है लाइफ सर्टिफिकेट

पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्वयं ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी बनावाया जा सकता है। केंद्र सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से आप डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं। आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिए डिजिटल सर्टिफिकेट जेनरेट किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो