
सात नवम्बर
लखनऊ. दीपावली पर लगातार 5 दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। दिवाली की छुट्टी होने में अभी दो दिन (5 और 6 नवम्बर) का वक्त शेष है। ऐसे में आप दिवाली से लेकर भैया दूज पर खर्च होने वाले पैसों का इंतजाम पहले से कर लें, नहीं तो फेस्टिव सीजन का मजा किरकिरा हो सकता है। हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान एटीएम सेवा चालू रहेगी, लेकिन कई बार देखा गया है कि त्योहारों पर ज्यादातर एटीएम खाली हो जाते हैं या फिर सर्वर की दिक्कत के कारण एटीएम सेवा बाधित हो जाती है। हालांकि, बैंकों का कहना है कि इन पांच दिनों में एटीएम में कैश प्रॉबलम न आये, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बावजूद इसके आपके लिये बेहतर होगा कि पहले ही पर्याप्त कैश की व्यवस्था कर लें।
दिवाली पर पांच दिनों की छुट्टियां
5 नवम्बर को धनतेरस है। इसके बाद नरक चतुर्दशी, भैया दूज, देवोत्थानी एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा के पर्व हैं। इस दिवाली पर सभी बैंक लगातार 5 दिन बंद रहेंगे। 7 नवम्बर को दीपावली की छुट्टी रहेगी। 8 नवम्बर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी। 9 नवम्बर को भाई दूज, 10 नवम्बर को महीने का दूसरा शनिवार और 11 नवम्बर को रविवार होने के कारण इन पांच दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगे।
Published on:
04 Nov 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
