1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dehradun : फिल्म शोले के जय-वीरू की तरह बुलेट पर निकले डीएम-एसएसपी

Dehradun : शहर की व्यवस्थाओं का पता लगाने के लिए देहरादून में डीएम और एसएसपी ने बाइक से भ्रमण किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivmani Tyagi

Nov 12, 2024

Dehradun DM SSP

बुलेट पर आगे डीएम और पीछे एसएसपी ( फोटो स्रोत- सोशल मीडिया )

Dehradun : देहरादून में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम ( DM ) और एसएसपी ( SSP ) एक साथ बुलेट पर शहर में निकले। इस दौरान इन्होंने चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण और सड़कों की हालत से लेकर सिटी में पुलिसिंग की जायजा लिया। इस दौरान इनके साथ दोनों अफसरो का काफिला भी बाइक ( Bike ) पर चलता रहा। यह पहली बार नहीं है जब देहरादून के डीएम-एसएसपी बाइक पर निकले हों इससे पहले भी ये दोनों अधिकारी बुलेट पर घूमकर शहर ( City ) की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।

आगे डीएम और पीछे बैठे एसएसपी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद स्टेयरिंग संभाला और पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बैठे। 15 सितंबर को भी ये दोनों अफसर इसी तरह से बाइक पर निकले थे। इस बार खास बात ये रही कि, शहरी व्यवस्था का जायजा लेते हुए इन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट बनाए जाने के लिए नए स्थलों की संभावनाओं की भी खोज की। सोमवार को दोनों अफसर घंटाघर से बाइक पर निकले। यहां से काफिला एमकेपी चौक से होते हुए आराघर और फिर रिस्पना पुल पहुंचा। यहां रुकने के बाद काफिला हरिद्वार बाईपास के कारगी चौक से होते हुए आइएसबीटी पहुंचा। यहां निरीक्षण किया और फिर लालपुल होते हुए सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक तक का निरीक्षण किया।

सलाह और प्रस्ताव भी मांगे

इस निरीक्षण या कह लीजिए बाइक राइडिंग के दौरान दोनों अफसरों ने जनता से और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बात की और सुझाव मांगे। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एमकेपी चौक और लालपुल पर पिंक बूथ बनाए जाने पर विचार किया गया। इसी के साथ लालपुल पर पुलिस बूथ के पास पिंक टॉयलेट का निर्णाण कराए जाने की बात कही गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अगर पुलिस प्रस्ताव बनाकर दे, तो इस प्रस्ताव को जल्द ही स्वीकृति दे दी जाएगी। लोगों ने बताया कि रिस्पना पुल, प्रिंस चौक और आइएसबीटी पर बरसात में जलभराव हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जी…बंद कराइये डीजे, शोर से गायें दे रही हैं कम दूध…जनता दर्शन में आई अनोखी फरियाद