
बुलेट पर आगे डीएम और पीछे एसएसपी ( फोटो स्रोत- सोशल मीडिया )
Dehradun : देहरादून में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम ( DM ) और एसएसपी ( SSP ) एक साथ बुलेट पर शहर में निकले। इस दौरान इन्होंने चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण और सड़कों की हालत से लेकर सिटी में पुलिसिंग की जायजा लिया। इस दौरान इनके साथ दोनों अफसरो का काफिला भी बाइक ( Bike ) पर चलता रहा। यह पहली बार नहीं है जब देहरादून के डीएम-एसएसपी बाइक पर निकले हों इससे पहले भी ये दोनों अधिकारी बुलेट पर घूमकर शहर ( City ) की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद स्टेयरिंग संभाला और पीछे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बैठे। 15 सितंबर को भी ये दोनों अफसर इसी तरह से बाइक पर निकले थे। इस बार खास बात ये रही कि, शहरी व्यवस्था का जायजा लेते हुए इन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए पिंक बूथ और पिंक टॉयलेट बनाए जाने के लिए नए स्थलों की संभावनाओं की भी खोज की। सोमवार को दोनों अफसर घंटाघर से बाइक पर निकले। यहां से काफिला एमकेपी चौक से होते हुए आराघर और फिर रिस्पना पुल पहुंचा। यहां रुकने के बाद काफिला हरिद्वार बाईपास के कारगी चौक से होते हुए आइएसबीटी पहुंचा। यहां निरीक्षण किया और फिर लालपुल होते हुए सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक तक का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण या कह लीजिए बाइक राइडिंग के दौरान दोनों अफसरों ने जनता से और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बात की और सुझाव मांगे। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एमकेपी चौक और लालपुल पर पिंक बूथ बनाए जाने पर विचार किया गया। इसी के साथ लालपुल पर पुलिस बूथ के पास पिंक टॉयलेट का निर्णाण कराए जाने की बात कही गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अगर पुलिस प्रस्ताव बनाकर दे, तो इस प्रस्ताव को जल्द ही स्वीकृति दे दी जाएगी। लोगों ने बताया कि रिस्पना पुल, प्रिंस चौक और आइएसबीटी पर बरसात में जलभराव हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया।
Updated on:
13 Nov 2024 12:45 pm
Published on:
12 Nov 2024 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
