28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले रंग के बंदरों और कुत्तों की तेजी से बढ़ी डिमांड, लाखों में हो रही कमाई, बड़ी दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

सोशल मीडिया पर ज्योतिषीय ने 'शनि' की शक्ति को उजागर करने और प्रभाव से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए काले कुत्तों और काले बंदरों को खिलाने की सलाह दी। इसके बाद काले कुत्तों और काले बंदरों की मांग बढ़ी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 17, 2023

Demand for black monkeys and dogs earning in lakhs

पैसों का लालच कुत्तों और बंदरों को काला बना रहा है।

शनि का ज्यादा प्रभाव काली चीजों में माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष गुरुओं द्वारा 'शनि' के प्रभाव से बचने के लिए काले कुत्तों और काले बंदरों को खिलाने की सलाह दी जाती है। इसके चलते मांग बढ़ गई है। काले बंदरों की संख्या हाल के महीनों में बढ़ी है।

कुत्ते बेचने वाले व्यापारी राजू ने कहा कि जो अब काले कुत्ते बेचकर प्रति माह 10,000 से 20,000 रुपये तक कमा लेते हैं। वहीं, बेदाग काले कुत्तों की मांग हाल के महीनों में कई गुना बढ़ गई है, जबकि काले बंदरों की मांग तुलनात्मक रूप से कम है क्योंकि हर कोई पालतू बंदर रखने को तैयार नहीं है। बिना किसी अन्य रंग के काले कुत्ते बेहद दुर्लभ हैं, लेकिन हमें मांग पूरी करनी होगी।''

आजीविका के लिए सड़क के कुत्ते पर होते हैं निर्भर
राजू को ये काले कुत्ते कैसे मिले यह एक दिलचस्प कहानी है। करीब 30 साल का यह युवक अच्छी नस्ल के पिल्लों को चुराता है और फिर उन्हें काले रंग में रंग देता है। उन्होंने कहा, ''वंशावली कुत्ते जो काले होते हैं। वें आसानी से 6,000 रुपये तक मिल सकते हैं, जबकि सड़क के कुत्ते जो बेदाग काले होते हैं, वें 1,000 रुपये से 2,500 रुपये तक बेचे जाते हैं। जब हमें अच्छी नस्ल के कुत्ते नहीं मिलते, तो हम आजीविका के लिए सड़क के कुत्तों पर निर्भर हो जाते हैं।'

हालांकि, वह इस बात पर जोर देते हैं कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए "अच्छी गुणवत्ता वाली हेयर डाई" का उपयोग करते हैं कि कुत्ते को एलर्जी न हो।

कुत्ते लेने वालों की लगती है लाइन
राजू और उसके जैसे आधा दर्जन अन्य 'उद्यमी' हर हफ्ते एक दर्जन से अधिक कुत्ते बेचने का प्रबंधन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई दुकान नहीं है। हम सड़क किनारे कुत्तों के साथ बैठते हैं और कुछ ही समय में ग्राहक लाइन में लग जाते हैं। काले, भूरे या सफेद पिल्लों को काले रंग से रंगा जाता है और फिर बेचा जाता है।

राजू ने कहा, ''चूंकि हम अच्छी गुणवत्ता वाले रंगों का उपयोग करते हैं ताकि जानवरों को किसी भी प्रकार की एलर्जी न हो और रंगों को खत्म होने में दो से तीन महीने लग जाते हैं। तब तक ग्राहक और उसका परिवार उस जानवर से इतना भावनात्मक रूप से जुड़ जाते है कि उसके रंग बदलने के बावजूद वे उसे अपने पास रखते हैं।''

काले कुत्ते का व्यवसाय कई प्रमुख शहरों में फलफूल रहा है, काले बंदर का व्यवसाय मुख्य रूप से इलाहाबाद और वाराणसी जैसे पवित्र स्थानों तक ही सीमित है, जहां विदेशी पर्यटक काले बंदरों से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

काले बंदर कम मिलते हैं: कृपा
वहीं, कृपा ने कहा, जो भूरे बंदर भोले, जिसे काले रंग से रंगा गया है। काले बंदर बहुत कम मिलते हैं और अगर हमारे पास काले बंदर हैं तो विदेशी पर्यटक हमें पैसे देते हैं। हमारे परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बस एक काला बंदर ही काफी है। कृपा कहता हैं, ''मैं हर छह हफ्ते में भोले के बाल रंगता हूं ताकि उसके भूरे बाल नजर न आएं। वह मुझे मेरी रोजी रोटी दे दे।''

राजू और कृपा इस तथ्य से अनभिज्ञ हैं कि कुत्तों और बंदरों को रंगने पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है जो जानवरों पर रसायनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाता है। इस बीच, पुलिस का मानना है कि यह इतना मामूली कृत्य है कि इस पर ध्यान नहीं दिया जा सकता।

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीन के लिए राहत! अब देर रात तक खुलेंगी दुकानें, नई आबकारी नीति में बदलेंगे नियम