28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव भक्तों पर होती रहेगी पुष्प वर्षा – केशव प्रसाद

UP Monsoon Session: विधान परिषद में कांवड़ यात्रा के संबंध में सभी के लिए जाएंगे सुझाव

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 10, 2023

Legislative Council 2023

Legislative Council 2023

UP Legislative Assembly: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा भविष्य में होती रहेगी। कावड़ यात्रा के संबंध में सभी के सुझाव पर अमल किया जाएगा। भविष्य में किसी तरह की घटना न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। वह विधान परिषद में कार्य स्थगत प्रस्ताव के दौरान यह बात कही।

Lucknow Legislative Council: करंट से हुई कांवड़ियों की मौत पर उठे सवाल

सपा सदस्य मुकुल यादव एवं शाहनवाज खान ने मेरठ में कावड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से हुई कांवड़ियों की मौत का मुद्दा उठाया। मांग की कि मृतकों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। घायलों को पांच- पांच लाख की सहायता दी जाए।

नहीं मिला मुआवजा

सपा के सदस्य आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्से में कांवड़ियों की मौत का मुद्दा उठाया। कहा कि एक तरफ शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है तो दूसरी तरफ उनको मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। मुआवजा तक नहीं मिला। इस पर जवाब देते हुए नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मृतकों के परिजनों को छह- छह लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। घायलों के उपचार की पुख्ता व्यवस्था है।

अफसरों के खिलाफ कार्यवाही

ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घटना का विवरण देते हुए बताया कि बिजली के तार में डीजे का स्पर्श होने से कांवड़ियों की मौत हुई। राज्य मंत्री सहित अन्य लोगों को मौके पर भेजा गया। पूरे मामले की जांच कराई गई है। लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।


जमीन विवाद का निस्तारण प्राथमिकता

बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर के कानून व्यवस्था से जुड़े प्रकरण पर जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जमीन विवाद का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है। रायबरेली में हुए मारपीट के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया। वादियों की मांग पर 19 जुलाई को विवेचना बदली गई है।