19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ऐलान, चंद्रशेखर आजाद हमारे मित्र हैं, उन्हें सुरक्षा देगी यूपी सरकार

Chandra Shekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद मेरे मित्र हैं, यूपी सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 02, 2023

brajesh_pathak.jpg

ब्रजेश पाठक बोले- यूपी सरकार चंद्र शेखर आजाद को सुरक्षा देगी।

Chandra Shekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बीते बुधवार को देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था। इसके बाद से ही उनको सुरक्षा देने की मांग हो रही थी। इसे लेकर अब योगी उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएगी। यह बात यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कही है।

शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “चंद्रशेखर आजाद हमारे मित्र हैं। उन्हें सरकार सुरक्षा देने का काम करेगी और दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यूपी सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: देश में सबके लिए एक कानून होना जरूरी, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य
पुलिस ने हमलावरों को कर लिया है गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने वाले चार आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं, जो रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। हरियाणा पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने बताया है कि हरियाणा और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में आरोपियों को पकड़ा है। उनसे इसी कड़ी में पूछताछ की जा रही है।

चंद्रशेखर पर हुआ था जानलेवा हमला
बता दें कि 28 जून को भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया था। इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे, इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे। गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली थी। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर हैं और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बस हादसा, 25 की जलकर मौत, सीएम योगी और केशव मौर्य ने जताया दुख