24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा, बोले- कांग्रेस और सपाई मानसिकता वाले बौखलाए हुए हैं

UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 2024 के नतीजों के अनुमान से नरेंद्र मोदी के विरोधी और कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 27, 2023

Deputy CM Keshav Prasad Maurya targeted opposition Party

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता वियोग में कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी बौखलाए हुए हैं। देश में नया संसद भवन तैयार है। लोकतंत्र के इस मंदिर के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का सीधा अर्थ है कि उन्हें लगने लगा है, वे अब चुनकर नहीं आने वाले हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले से विपक्षियों पार्टियों के नेताओं ने अनुमान चल गया है। कि वह सत्ता में नहीं आने वाले हैं। इसलिए कांग्रेस और सपाई मानसिकता वाले लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं। देश और प्रदेश की जनता सब देख रही है।

यह भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारी अफरोज की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही है पुलिस, पूछताछ में पत्नी का बयान सुन अधिकारी सन्न
अमेरिकी राष्ट्रपति मोदी से ऑटोग्राफ मांग रहे हैं: केशव मौर्य
केशव मौर्य ने कहा कि देश के गौरव को जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें इसकी सजा जनता की अदालत से मिलेगी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो इस समय हो रहा है,वह प्रधानमंत्री के अपमान करने का असफल प्रयास है।

उन्होंने कहा कि दुनिया में जब समस्या होती है तो लोग संयुक्त राष्ट्र संघ में जाते हैं। लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध रोकवाने के लिए सभी भारत के प्रधानमंत्री की ओर देख रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी से ऑटोग्राफ मांग रहे हैं। हर तरफ जय जयकार हो रही है। यह परिवार वादी, जातिवादी और सामंतवादी पार्टी के नेताओं से सहन नहीं हो रहा है।

सपा सांसद के बयान पर केशव मौर्य ने किया पलटवार
सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क ने कहा था कि कितने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून बना लें, नहीं रुकेगी पैदाइश। इस बयान अब केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, संसद किसी भी विषय पर चर्चा कर कानून बनाती है। कई देशों में जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। शफीकुर्रहमान वर्क भी संसद सदस्य हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें जो कहना है वह संसद में कह सकते हैं। जिस रफ्तार से जनसंख्या बढ़ रही है यह देश हित में नहीं है। इसका दूसरा पक्ष यह है कि हमारे पास युवा शक्ति है। इन सभी विषयों पर संसद में चर्चा के बाद ही फैसले लिए जाते हैं, अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Toll Tax: इस हाईवे से सफर करने वाले को ढ़ीली करनी होगी जेब, फिर बढ़ेगा टोल टैक्स, देखें पूरी लिस्ट