24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA : मोहान रोड योजना के पास 20 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

विकास प्राधिकरण के अभियान में स्थानीय लोगों के माध्यम से की जा रही, अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। साथ ही दी गई चेतावनी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 20, 2023

 न्यायालय के आदेश पर हुआ कार्य

न्यायालय के आदेश पर हुआ कार्य

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के माध्यम से दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने मोहान रोड योजना के पास अवैध रूप से की जा रही प्लानिंग निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान काकोरी थाना क्षेत्र में दो जगहों पर लगभग 20 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।


यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav: लखनऊ में कई वार्डों में 17 से अधिक प्रत्याशी


अवैध प्लाटिंग को लेकर चला अभियान

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया नंदलाल सिंह, रहमान व अन्य द्वारा हरदोई रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा अनिरुद्ध कुमार व अन्य द्वारा मोहान रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Nagar Nikay Chunav 2023 : सपा ने निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने की बनाई रणनीति


न्यायालय के आदेश पर हुआ कार्य

दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय माध्यम से वाद योजित करते हुए, ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। आज सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।

स्थानीय लोगों की अवैध प्लाटिंग किया ध्वस्त

सहायक अभियंता ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों जगहों पर विकासकर्ता के माध्यम से निर्मित की गयी, कच्ची-पक्की सड़क, नाली, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा चिन्हित स्थलों के आसपास स्थानीय लोगों के माध्यम से की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया।