
न्यायालय के आदेश पर हुआ कार्य
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के माध्यम से दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने मोहान रोड योजना के पास अवैध रूप से की जा रही प्लानिंग निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान काकोरी थाना क्षेत्र में दो जगहों पर लगभग 20 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
अवैध प्लाटिंग को लेकर चला अभियान
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया नंदलाल सिंह, रहमान व अन्य द्वारा हरदोई रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा अनिरुद्ध कुमार व अन्य द्वारा मोहान रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
न्यायालय के आदेश पर हुआ कार्य
दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय माध्यम से वाद योजित करते हुए, ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। आज सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।
स्थानीय लोगों की अवैध प्लाटिंग किया ध्वस्त
सहायक अभियंता ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों जगहों पर विकासकर्ता के माध्यम से निर्मित की गयी, कच्ची-पक्की सड़क, नाली, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाॅल आदि को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा चिन्हित स्थलों के आसपास स्थानीय लोगों के माध्यम से की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया।
Published on:
20 Apr 2023 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
