scriptदुष्कर्म पीड़िताओं के घर जाएगी यूपी पुलिस, मिलेगी तत्काल सुरक्षा | dgp op singh instructions to police captains after unnao case update | Patrika News
लखनऊ

दुष्कर्म पीड़िताओं के घर जाएगी यूपी पुलिस, मिलेगी तत्काल सुरक्षा

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बेलगाम अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए कमर कस ली है

लखनऊDec 06, 2019 / 12:38 pm

Karishma Lalwani

दुष्कर्म पीड़िताओं के घर जाएगी यूपी पुलिस, मिलेगी तत्काल सुरक्षा

दुष्कर्म पीड़िताओं के घर जाएगी यूपी पुलिस, मिलेगी तत्काल सुरक्षा

लखनऊ. हैदराबाद में महिला पुलिस डॉक्टर के दरिंदगी करने वालों को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। हैदराबाद पुलिस के इस कार्य के बाद हर ओर उनकी सराहना की जा रही है, तो वहीं यूपी पुलिस (UP Police) को हैदराबाद पुलिस से कुछ सीख लेने की नसीहत दी गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर यूपी पुलिस को उनसे सबक लेने की सीख दी। वहीं प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने बेलगाम अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा की समीक्षा की जाए और आवश्यकतानुसार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्होंने यह निर्देश उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता (Unnao Case) को जलाए जाने के बाद दिए।
ओपी सिंह ने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद भी पीड़िता को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। ऐसे में सभी जिलों के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि दुष्कर्म की पीड़िता सुरक्षा की मांग करती है, तो उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले हैं वहां की समीक्षा की जाए। पुलिस कर्मी खुद जाकर पीड़िता व उसके परिवार से बात करें।
सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

सुनवाई के लिए कोर्ट जाने वाली उन्नाव रेप पीड़िता को जलाए जाने की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह को तलब कर मामले की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो