5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Digital Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब पेंशनर्स को नहीं करनी होगी भागदौड़, 70 रुपए में घर बैठे बनवाएं सर्टिफिकेट

Digital Life Certificate for Pensioners- डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशनभोगियों के लिए बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल सेवा शुरू की है, जिसके तहत डाकिया आपके घर पर आकर ही जीवन प्रमाण पत्र बनवा देगा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 03, 2021

Digital Life Certificate Jeevan Pramaan Patra for Pensioners

लखनऊ. Digital Life Certificate for Pensioners- जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब पेंशनधारक बुजुर्गों (Pensioners) को दफ्तरों में धक्के खाने की जरूरत नहीं है। पेंशनभोगियों के लिए डाक विभाग (Post Office) के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) ने बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल सेवा (Biometric Digital Service) की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत पोस्टमैन आपके घर पर आएगा और मात्र 5 मिनट में ही जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जारी करेगा। इसके एवज में आपको सिर्फ 70 रुपये शुल्क अदा करना होगा।

प्रधान डाकघर सुलतानपुर के सहायक पोस्ट मास्टर राजेश वर्मा ने बताया कि सुलतानपुर और अमेठी जिले के 500 डाकघरों में यह सुविधा शुरू होने वाली है। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए बस आपको एक फोन कॉल क्षेत्रीय डाकिया (पोस्टमैन) को करना होगा। इसके बाद डाकिया आपके घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर देगा।

यह भी पढ़ें : जमा करें सिर्फ 50 हजार रुपए और पाएं 3300 रुपए की पेंशन, मैच्योरिटी पर मूलधन भी होगा वापस

नहीं देना होगा नकद शुल्क
पोस्टमास्टर राजेश वर्मा ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करने के कार्य में 800 कर्मी लगाए गए हैं। घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डाक विभाग 70 रुपये शुल्क वसूलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा दी गई है कि वह किसी तरह का नकद भुगतान नहीं करें। यह रकम उनके बैंक खाते में आने वाली पेंशनराशि से काट ली जाएगी।

पेंशन धारकों के लिए आधार नंबर जरूरी
पेंशनभोगियों को नजदीकी डाकघर में पीपीओ नंबर, मोबाइल नंबर जमा करना होगा। आधार नंबर भी जरूरी है। आधार नंबर के जरिए ही पोस्टमैन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करेंगे, जो स्वत: ही पेंशन जारी करने वाले सम्बंधित विभाग या बैंक में अपडेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना में करें निवेश, आपकी बेटी की शिक्षा व शादी में नहीं आएगी पैसों की कमी

नवम्बर-दिसम्बर में देना होता है जीवन प्रमाण पत्र
पोस्टमास्टर राजेश वर्मा ने बताया कि पेंशनधारक बुजुर्गों को हर नवम्बर-दिसम्बर माह में पेंशन पाने के लिए बैंकों, कोषागारों को जीवित प्रमाण पत्र देना पड़ता है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने अब इस भागदौड़ को खत्म कर दिया है। अब सम्बंधित डाकिया फोन कॉल पर घर पहुंच कर वरिष्ठ नागरिकों का बायोमीट्रिक हाजिरी लेकर संबंधित बैंकों और कोषागारों को प्रेषित कर देगा।

क्या होता है जीवन प्रमाण पत्र
जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर के जीवित होने का प्रमाण होता है। इसें जमा नहीं करने पर पेंशन मिलना बंद हो सकता है। प्रतिवर्ष इसे नवम्बर-दिसम्बर में अपने पेंशन अकाउंट वाली बैंक ब्रांच या किसी भी ब्रांच में जाकर फिजिकली/मैनुअली जमा करना होता है। इसे डिजिटली भी सबमिट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए है प्लान