
Roadways
लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अब नेपाल तक सीधे बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। इसे देखते हुए रोडवेज ने लखनऊ से नेपालगंज तक के लिए सीधी बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में दोनों देशों के सम्बंधित विभाग के अफसरों की बैठक आयोजित हुई और समझौते को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में हुआ समझौता
इस समझौते के बाद उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र की बसें नेपाल तक संचालित होंगी । लखनऊ के चारबाग बस स्टैंड से नेपालगंज के लिए ये बसें नियमित रूप से संचालित होंगी । बसों के संचालन को लेकर लखनऊ के आरएम ऑफिस में बैठक हुई और सहमति को अंतिम रूप दिया गया । बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये ।
रात नौ बजे चारबाग से होगी रवाना
रोडवेज के लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक नेपालगंज के लिए बस चारबाग से रवाना होगी । यह बस चारबाग से रात नौ बजे छूटेगी । चारबाग से कैसरबाग बस अड्डे पहुंचेगी और यहां से रात 10 बजे नेपालगंज के लिए रवाना होगी । अगले दिन सुबह पांच बजे यह बस नेपालगंज पहुंचेगी । नेपालगंज से लखनऊ के लिए बस सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी। लखनऊ से नेपालगंज का किराया 600 रुपए निर्धारित किया गया है ।
Published on:
30 Mar 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
