13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब लखनऊ से नेपाल के बीच सीधी बस सेवा

उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अब नेपाल तक सीधे बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
up roadways

Roadways

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अब नेपाल तक सीधे बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। इसे देखते हुए रोडवेज ने लखनऊ से नेपालगंज तक के लिए सीधी बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में दोनों देशों के सम्बंधित विभाग के अफसरों की बैठक आयोजित हुई और समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

यह भी पढें - महिलाओं को रानी लक्ष्मी बाई वीरता अवार्ड, सीएम ने कहा - बालिकाओं से हो रहा भेदभाव

बैठक में हुआ समझौता

इस समझौते के बाद उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र की बसें नेपाल तक संचालित होंगी । लखनऊ के चारबाग बस स्टैंड से नेपालगंज के लिए ये बसें नियमित रूप से संचालित होंगी । बसों के संचालन को लेकर लखनऊ के आरएम ऑफिस में बैठक हुई और सहमति को अंतिम रूप दिया गया । बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये ।

यह भी पढें - खजुराहो के बाद अब ओरछा में होगा 5 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल

रात नौ बजे चारबाग से होगी रवाना

रोडवेज के लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक नेपालगंज के लिए बस चारबाग से रवाना होगी । यह बस चारबाग से रात नौ बजे छूटेगी । चारबाग से कैसरबाग बस अड्डे पहुंचेगी और यहां से रात 10 बजे नेपालगंज के लिए रवाना होगी । अगले दिन सुबह पांच बजे यह बस नेपालगंज पहुंचेगी । नेपालगंज से लखनऊ के लिए बस सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी। लखनऊ से नेपालगंज का किराया 600 रुपए निर्धारित किया गया है ।

यह भी पढें - 20 हजार वर्ग मीटर में बनेगी चारबाग स्टेशन की पार्किंग, 500 कारों के खड़े होने की रहेगी व्यवस्था

यह भी पढें - केजीएमयू में ओपीडी पर्चे की बदली व्यवस्था से मरीज परेशान