
विमान सेवा
लखनऊ. अब लखनऊ से सीधे ग्वालियर, आगरा, गोरखपुर समेत दस शहरों तक सीधी फ्लाइट जाएंगी। दरअसल यूपी में अगले कुछ महीने में विमान कंपनियां नई सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इनके संचालन के लिए कंपनियों ने दिल्ली स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव भी भेज दिए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के साथ गो और इंडिगो एयरलाइन के सबसे अधिक विमान हैं। एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और उनके रवाना होने के बीच 45 मिनट का अंतराल होना चाहिए। इसे देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन अपने यहां जिन नए विमानों को शामिल करेगा उनके लिए स्लॉट भी आवंटित किए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ही नए विमानों के लिए समय तय करने के साथ अनुमति विमान कंपनियों को मिलेगी।
जानें कहां-कहां जाना हुआ आसान
अब न सिर्फ लखनऊ बल्कि प्रदेश के दूसरे शहरों से भी मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू जाना आसान हो गया है। दरअसल स्पाइसजेट ने पांच नई उड़ाने शुरू की हैं। इनमें कानपुर-मुम्बई, वाराणसी-कोलकाता, गोरखपुर-बंगलोर,वाराणसी-बेंगलुरू और कानपुर-कोलकाता की फ्लाइट शामिल हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उड्डयन मंत्री गोपाल नंदी ने दी जानकारी। इस दौरान स्पाइस जेट के अधिकारियों ने नई उड़ानों का कार्यक्रम तय किया। स्पाइस जेट की पांच नई उड़ानों का ऐलान हुआ है। गोरखपुर कानपुर और वाराणसी से शुरू हुई उड़ानें। 13 और उड़ानें अभी हैं प्रस्तावित।
यूपी हवाई कनेक्टिविटी में सबसे आगे
बता दें कि यूपी हवाई कनेक्टिविटी में सबसे आगे हो गया है। अब न सिर्फ लखनऊ, आगरा व वाराणसी बल्कि कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद से भी कई शहरों के लिए सीधे विमान सेवा शुरू हो गई हैं। इसके अलावा यूपी के जिन 8 शहरों को लखनऊ के हवाई मार्ग से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। उनमें अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादाबाद, सोनभद्र, श्रावस्ती जिलों को शामिल किया गया है। बीते दिनों इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे से जेट एयरवेज की नागपुर और इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू हो गई। इससे पहले पिछले वहां से लखनऊ और पटना के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है। इलाहाबाद से पांच शहरों के लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के लिए यात्रियों को सीधी विमान सेवा की सुविधा मिलेगी।
चंडीगढ़ की सीधी फ्लाइट
चंडीगढ़ व शिमला घूमने वालों के लिए भी च्छी खबर है। अब लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ान शुरू हो चुकी है। अभी तक चंडीगढ़ जाने के लिए वाया दिल्ली व मुम्बई होकर उड़ानें हैं। फिलहाल सितंबर के कुछ दिनों के लिए बुकिंग फुल है। जेट एयरवेज के अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 9डब्ल्यू 3523 रोजाना अपराह्न 02.45 बजे रवाना होने वाला विमान लखनऊ शाम 4.40 पर आएगा। लखनऊ से 9डब्ल्यू 3524 रोजाना अपराह्न 1.50 पर उड़ान भरने वाला विमान अपराह्न 3.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगा। सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कुछ दिन 1999 रुपये में लखनऊ से चंडीगढ़ का टिकट मिल रहा है।
Updated on:
24 Oct 2018 01:17 pm
Published on:
24 Oct 2018 12:53 pm
