
किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए
जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के माध्यम से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक और सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 5.0 अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से कहा कि मौसम में लगातार तब्दीली हो रही है, ऐसे में उनके विभाग द्वारा जो भी काम संपादित होने हैं उन्हें समय से और सतर्कता पूर्वक करें | किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।
आई एम आई 5.0 की जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि नौ से 14 अक्टूबर तक चलने वाले आई एम आई 5.0 अभियान के तीसरे चरण के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए। साथ ही ड्यू लिस्ट के अनुसार शून्य से पाँच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाये, कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण से न छूटने पाए।
Published on:
05 Oct 2023 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
