
Meeting on Lok Sabha elections
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराए। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी को बुलाकर बैठक कर लोगों को जागरुक करने की पहल करें। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराने के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का पूर्व में ही निरीक्षण करते हुये सावधानी बरतें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य में लगे मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण समय गुणवत्तापूर्वक कराया जाये।
मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, रेम्प व वाहनों की उपलब्धता, शौचालय की नियमित साफ-सफाई, व्हीलचेयर आदि व्यवस्था समय से पूर्व ही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण प्राथमिकता पर करे। निरीक्षण के दौरान बूथों पर अगर किसी प्रकार की कमियां मिलती हैं तो उसको तत्काल चुस्त-दुरुस्त कराया जाए। सभी बूथों के लिए चेक बिंदु बनाकर कराए।
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के निरंतर पुनरीक्षण का कार्य कराते हुए, वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य भी कराते रहे। जिससे वोटिंग के दिन किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभी सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Published on:
22 Mar 2024 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
