
दिवाली का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बता दें कि दो वर्ष के बाद लोग खुलकर दिवाली का जश्न मना रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष से तमाम तरह की पाबंदियों के बीच लोग चाहकर भी सही ढंग से रोशनी के पर्व को सेलिब्रेट नहीं कर पा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी यूपी समेत समस्त देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार के विरुद्ध प्रकाश की शाश्वत विजय के अमर प्रतीक, महापर्व दीपावली की सभी को बधाई और अनंत शुभकामनाएं। इस पावन प्रकाश पर्व पर कामना है कि अखिल जगत 'राममय' हो। मां लक्ष्मी की कृपा से सभी का जीवन सुख-समृद्धि और सद्भाव के उजास से आलोकित हो।
त्योहार को उसकी मूल भावना व सादगी के साथ मनाएं
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर संदेश दिया है कि यूपी सहित समस्त देशवासियों व सभी भाई-बहनों को दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भैया दूज पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनेकों शुभकामनाएं। सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि आए, यही कामना है। वैसे आध्यात्मिकता के लिए जरूरी है कि त्योहारों को उसकी मूल भावना व सादगी के साथ मनाया जाए।
Published on:
24 Oct 2022 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
