
Diwali Special Buses: दिवाली पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, गुजरात की ट्रेनों से लखनऊ पहुंचने वालों का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में रोडवेज ने भी कमर कस ली है। परिवहन निगम प्रशासन ने आज यानी 26 अक्तूबर से हर शहर में स्पेशल बसों को चलाने का ऐलान किया है। लखनऊ से हर मार्ग पर करीब 325 अतिरिक्त बसों की सेवाएं शुरू होंगी।
यात्रियों को लखनऊ में बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से मिलेंगी। यात्री बसों में ऑनलाइन सीट बुक करा सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम पर जाना होगा, जहां लखनऊ से विभिन्न शहरों के बीच साधारण और एसी बसों में एडवांस और तत्काल बुकिंग की सुविधा है।
लखनऊ के बस अड्डों से हर आधे घंटे पर रोडवेज बसें मिलेंगी। चारबाग बस अड्डे से कानपुर, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, रुपईडीहा, फतेहपुर और अयोध्या के लिए बसें मिलेंगी। आलमबाग से गोरखपुर, बनारस, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, गाजीपुर, बलिया, दिल्ली, अलीगढ़, इटावा रूट की बसें मिलेंगी। वहीं कैसरबाग से सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, हापुड़, सहारनपुर और देहरादून बसें मिलेंगी।
लखनऊ में किसी भी बस अड्डे से बस पकड़ने के पहले यात्री परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ परिक्षेत्र में हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 8726005808 पर बसों की जानकारी लेकर यात्री अपने सफर को आसान बना सकते हैं।
Updated on:
26 Oct 2024 10:49 am
Published on:
26 Oct 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
