2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DM सूर्य पाल गंगवार ने UP पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के केंद्रों का निरीक्षण किया, CCTV और मोबाइल जैमर से हो रही है सख्त मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर CCTV मॉनिटरिंग और मोबाइल जैमर लगाए गए हैं। जनपद के 81 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रति पाली 39,072 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 31, 2024

Lucknow DM SuryaPal Gangwar

Lucknow DM SuryaPal Gangwar

लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत केकेसी पीजी कॉलेज से की गई, जहाँ उन्होंने एग्जामिनेशन रूम और पर्यवेक्षकों की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एपी सेन बालिका पीजी कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: Railway News: अमृतसर-पटना साहिब स्पेशल ट्रेन का संचालन: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

स्मार्ट मॉनिटरिंग और सख्त व्यवस्था

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर और CCTV के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: Yogi Government ने दिव्यांगजनों के लिए अनुदान राशि में की वृद्धि, अब मिलेंगे 15 हजार रुपए

परीक्षार्थियों की उपस्थिति

आज जनपद के 81 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रति पाली कुल 39,072 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रथम पाली में 9,408 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 9,016 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।