
Lucknow DM SuryaPal Gangwar
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत केकेसी पीजी कॉलेज से की गई, जहाँ उन्होंने एग्जामिनेशन रूम और पर्यवेक्षकों की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एपी सेन बालिका पीजी कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज का दौरा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर और CCTV के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है।
आज जनपद के 81 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रति पाली कुल 39,072 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रथम पाली में 9,408 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 9,016 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।
Published on:
31 Aug 2024 01:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
