20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dreams Interpretation: किस्मत खोलने वाले होते हैं ये सात सपने, जानिए इन सपनों को और इनका संकेत

कुछ सपने ऐसे आते हैं जिन सपनों का मतलब हमें नहीं पता होता है आखिर इस तरह के सपने हमें क्यों आये। वैसे तो स्‍वप्‍न शास्‍त्र में ऐसे सपनों के अलग-अलग अर्थ बताए जाते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ही 7 सपनों के अर्थ के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही शुभ फलदायी होते हैं। आइये जानते हैं कि क्या है वो सपने-

2 min read
Google source verification
Dreams Interpretation: किस्मत खोलने वाले होते हैं ये सात सपने, जानिए इन सपनों को और इनका संकेत

Dreams Interpretation: किस्मत खोलने वाले होते हैं ये सात सपने, जानिए इन सपनों को और इनका संकेत

Dreams Auspicious Signs: शायद ही ऐसा कोई होगा जो सोते समय सपने न देखता हो। हम सब सोते समय कोई न कोई सपने ज़रूर देखते हैं। कभी कुछ सपने सुखद होते हैं तो कुछ सपनों को देखकर इंसान डर भी जाता है। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो सपने तो देखते हैं लेकिन जब वो सोकर उठते हैं तो उन्हें उन सपनों के बारे में कुछ याद नहीं रहता। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ सपने ऐसे आते हैं जिन्हें भूलना मुश्किल हो जाता है और वो सपने दिन भर हमारे दिमाग में घूमते रहते हैं। इतना नहीं हमें उन सपनों का मतलब भी नहीं पता होता है आखिर इस तरह के सपने हमें क्यों आये। वैसे तो स्‍वप्‍न शास्‍त्र में ऐसे सपनों के अलग-अलग अर्थ बताए जाते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ही 7 सपनों के अर्थ के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही शुभ फलदायी होते हैं। आइये जानते हैं कि क्या है वो सपने-

1. सपने में मकान बनते देखना

अगर आपने सपने में कोई भवन निर्माण का कार्य देखा हुआ हैं तो समझ लीजिए कि निकट भविष्‍य में आपकी तरक्‍की होते नज़र आयेगी। आपके व्‍यापार या फिर कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: करिये ये मामूली से उपाय, घर में नहीं होगी पैसे की दिक्कत, बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

2. खुद को दरिद्र रूप में बार बार देखना

अगर किसी दिन आपने सपने में खुद को दरिद्र रूप में देखा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। बता दिया जाए कि खुद को दरिद्र रूप में देखने से आपके पैसों में बढ़ोतरी होती नज़र आयेगी।

3. सपने में खुद की जिंदगी खत्म कर लेना

अगर सपने में आपने खुद को आत्‍महत्‍या करते हुए बहुत बार देखा हुआ है या फिर अपनी मौत देखी है तो आपकी डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। सपने में ऐसा देखना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा सपना आपकी आयु बढ़ाने का काम किया करता है।

4. सपने में गुलाब हमेशा देखना

सपने में किसी को गुलाब देते हुए देखना या फिर फूलों का गुलदस्‍ता सपने में देखना बहुत ही शुभ बताया जाता हैं। ऐसा होने से आपकी मनोकामना पूर्ण होने के संकेत मिलता नज़र आता हैं।

5. सपने में इस जीव को अक्सर देखना

अगर सपने में आपको सांप बार बारे दिख जाए तो बिल्‍कुल भी डरने की ज़रूरत नहीं है। यह सपना देखने का सीधा सीधा मतलब होता हैं कि आपको सरकारी क्षेत्र के कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता हैं। ऐसा सपना धन और संतान प्राप्ति का भी संकेत देता नज़र आता हैं।

6. सपने में खुद को इस स्‍थान पर देखना

अगर आपने सपने में खुद को कब्रिस्‍तान में देखा है या फिर किसी और सुनसान जगह पर अक्सर देखा है तो यह आपकी तरक्‍की प्राप्त हो सकती हैं। आपको जल्‍द ही मान-सम्‍मान प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें: Zodiac sign and Beautiful Brides: इस राशि के लड़कों की किस्मत में होती है खूबसूरत पत्नी

7. सपने में तारे को देखना

अगर आपको सपने में चांद या तारे दिखाई दिया करते हैं तो यह इस बात का संकेत मिल रहा हैं कि आपको आने वाले दिनों में कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। या फिर आपके परिवार में किसी मंगल कार्य की शुरुआत होने वाली है।