
E-Shram Card
E-Shram Card: योगी सरकार ने देश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इन्हें सरकार की ओर से इन सुविधाओं का सीधा लाभ दिया जाए, इसके लिए समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं। इन्हीं में से एक है ई-श्रम कार्ड/स्कीम। यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं व जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ कार्डधारकों के बच्चों को मिल रहा है। हालांकि, इस योजना के लिए सभी लोग आवेदन नहीं कर सकते।
कौन कर सकता है आवेदन
ई-श्रम योजना के तहत ईंट भट्टा मजदूर, निर्माण कार्य में लगे मजदूर, खदान मजदूर, ऑटो ड्राइवर, रिक्शा चालक, सब्जी बेचने वाले, मछुआरे, मंदिर के पुजारी, सफाई कर्मचारी, ब्यूटी पार्लर वर्कर, पंचर बनाने वाला, कुली, चाय वाला, इलेक्ट्रिशियन, गार्ड, हेल्पर, डेरी वाले, वार्डबॉय, वेल्डिंग वर्कर, प्लंबर और सेल्समैन जैसे मजदूर ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर इस योजना के तहत मिलने वाली सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
इन बच्चों को मुफ्त शिक्षा
सीएम योगी ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 8 करोड़ 26 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से करीब 1 लाख लोगों को कवर करने के लिए भी कहा है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के कल्याण और उनकी सुरक्षा के लिए पोर्टल पर विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कामगारों के बच्चों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
1. ई-श्रम कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद 'रजिस्टर ऑन ई-श्रम' पर क्लिक करें।
3. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद मांगी गई जानकारियां भरकर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
Published on:
17 May 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
