
Earthquake: दिल्ली, एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। जो ये बताने के लिए काफी है कि झटके काफी तेज थे।
भूकंप के झटके महसूस होते ही हर कोई आपाधापी में अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था। इसी वक्त कश्मीर में एक डॉक्टर अपने मरीज का ऑपरेशान करने में बिजी थे। झटके आए तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ऑपरेशन को तरजीह दी। इसकी खूब तारीफ हो रही है।
अनंतनाग का है वीडियो
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले की बिजबेहडा एसडीएच से ये वीडियो सामने आया है। भूकंप के समय डॉक्टर और उनका स्टाफ एक इमरजेंसी ऑपरेशन कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज झटके जिस वक्त आए, मरीज को टांके लगाए जा रहे थे। झटके आने पर लाइट कुछ सेकेंड के लिए चली जाती है। महिला डॉक्टर कलमा पढ़ते हुए अल्लाह से रहम की दुआ करने लगती है। फिर अगले ही पल लाइट लौटती है तो स्टाफ ऑपरेशन के अपने काम पर लग जाता है।
लोग कर रहे तारीफ
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग डॉक्टर और स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने तजे झटकों के बावजूद मरीज को छोड़कर एक मिनट के लिए भी बाहर जाने की नहीं सोची। सोशल मीडिया पर लोग मेडिकल स्टाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Updated on:
22 Mar 2023 09:50 am
Published on:
22 Mar 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
