30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी से लेकर मुंबई तक ED की रेड, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के करीबियों पर कार्रवाई, कुशीनगर से एक हिरासत में

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई से लेकर यूपी तक छापेमारी की है। ये मामला अश्लील कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा हुआ है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Nov 29, 2024

UP news,ED Raid

ED Raid: ईडी ने शुक्रवार सुबह राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पर पोर्नोग्राफी मामले में छापामारी की है। इसके साथ ही मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर तलाशी ली। इसके जरिए ED मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।

कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर में छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह मुंबई के अलावा कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर ने छापेमारी की। गोरखपुर से ईडी के द्वारा एक युवक को हिरासत में लिए जाने की खबर है। युवक की पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल एप के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और प्रसारित करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार सुबह ईडी ने कानपुर के श्याम नगर में छापेमारी की।

राज कुंद्रा प्रोडक्शन के संचालन से जुड़ा है मामला

छापेमारी नर्वदा श्रीवास्तव के बेटे अरविंद्र श्रीवास्तव से जुड़ी जांच को लेकर की गई। अरविंद्र, जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद विदेश में काम कर रहा था, फिलहाल अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। बताया गया है कि वह सिंगापुर से राज कुंद्रा प्रोडक्शन के संचालन से जुड़ा था। ईडी की यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की ओर से 2021 में दर्ज किए गए एक मामले की जांच का हिस्सा है। ED को शक है कि इस प्रोडक्शन के जरिए बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।

कुशीनगर से एक हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गोरखपुर और कुशीनगर में भी छापेमारी की है। कुशीनगर के पडरौना स्थित वार्ड नंबर छह में सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े श्रीवास्तव परिवार के घर पर छापा मारा गया है। यहां से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:वाराणसी एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसी ने 62 लाख का सोना पकड़ा, शारजाह से पहुंचा था वाराणसी

इसके साथ ही गोरखपुर में भी ईडी की टीम ने जांच की। यहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई राज कुंद्रा से जुड़े नेटवर्क की जांच के तहत की गई है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।