
ED Raid: ईडी ने शुक्रवार सुबह राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पर पोर्नोग्राफी मामले में छापामारी की है। इसके साथ ही मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों पर तलाशी ली। इसके जरिए ED मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार सुबह मुंबई के अलावा कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर ने छापेमारी की। गोरखपुर से ईडी के द्वारा एक युवक को हिरासत में लिए जाने की खबर है। युवक की पूछताछ की जा रही है।
मोबाइल एप के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और प्रसारित करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार सुबह ईडी ने कानपुर के श्याम नगर में छापेमारी की।
छापेमारी नर्वदा श्रीवास्तव के बेटे अरविंद्र श्रीवास्तव से जुड़ी जांच को लेकर की गई। अरविंद्र, जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग के बाद विदेश में काम कर रहा था, फिलहाल अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। बताया गया है कि वह सिंगापुर से राज कुंद्रा प्रोडक्शन के संचालन से जुड़ा था। ईडी की यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की ओर से 2021 में दर्ज किए गए एक मामले की जांच का हिस्सा है। ED को शक है कि इस प्रोडक्शन के जरिए बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गोरखपुर और कुशीनगर में भी छापेमारी की है। कुशीनगर के पडरौना स्थित वार्ड नंबर छह में सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े श्रीवास्तव परिवार के घर पर छापा मारा गया है। यहां से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसके साथ ही गोरखपुर में भी ईडी की टीम ने जांच की। यहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई राज कुंद्रा से जुड़े नेटवर्क की जांच के तहत की गई है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
Updated on:
29 Nov 2024 03:24 pm
Published on:
29 Nov 2024 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
