24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Egg Rate Today (28th January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: अंडों के दामों में आई तगड़ी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट

Egg Price Today: सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत अंडों के साथ ही करते हैं। यह प्रोटीन का एक सस्ता सोर्स है और साथ ही, शरीर को कड़ाके की सर्दी में गर्मी का अहसास भी देता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Jan 28, 2022

egg.jpg

Egg Rate Today (28th January 2022): सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग अपने दिन की शुरुआत अंडों के साथ ही करते हैं। यह प्रोटीन का एक सस्ता सोर्स है, इसके साथ ही शरीर को कड़ाके की सर्दी में गरमी का अहसास भी देता है। यही वजह है कि अंडों की डिमांड में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखा जा रहा है। बावजूद इसके अंडे की सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है। बढ़ती ठंड के साथ ही अंडों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। अंडों की अधिक मांग के कारण उत्तर प्रदेश में थोक मूल्य में 524 रुपये, खुदरा बाजार में 601 रुपये तो वहीं सुपर मार्केट में 643 रुपए में बिक रहा है। अंडों की मांग वर्तमान में नवंबर और दिसंबर की तुलना में अधिक है।

Egg Price Today (28th January 2022): दिसंबर शुरू होते ही सर्दी बढ़ गई थी, लेकिन नए साल के पहले सप्ताह में तो सर्दी कहर ढा रही है। शुक्रवार सुबह में तापमान काफी कम रहा, इससे लोग कंपकपा उठे। सर्दी बढ़ने का असर लोगों के खानपान पर भी पड़ने लगा है। सर्दियों के मौसम में लोग शरीर में गर्मी लाने के लिए अंडों का सेवन करते हैं। जिसकी वजह से अंडों की डिमांड काफी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : Egg Rate Today (25th January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: अंडों के कीमतों में आई गिरावट, तुरंत चेक करें आज का रेट

Egg Rate Today Noida

दिल्ली से सटे नोएडा में आज शुक्रवार 28 जनवरी को अंडों का थोक भाव 523 रुपये हो गया है। वहीं, खुदरा बाजार में अंडें 589 रुपये और सुपर मार्केट में 625 रुपए में बिक रहे हैं। तो वहीं गुरुवार 27 जनवरी को भी थोक बाजार में 523 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंडें 589 रुपये और सुपर मार्केट में 625 रुपए में बिकें।

यह भी पढ़ें : Egg Rate Today (27th January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: सस्ता हुआ अंडा, जानें आज का ताजा रेट

Egg Rate Today Lucknow

राजधानी लखनऊ में अंडें आज शुक्रवार 28 जनवरी को थोक बाजार में 517 रुपए में बिक रहे हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 517 रुपए में बिक रहे हैं, सुपर मार्केट में भी 517 रुपए प्रति सौ अंडें बिक रहे हैं। वहीं गुरुवार 27 जनवरी को थोक बाजार में 517 रुपए बिका। इसके अलावा खुदरा बाजार में 517 रुपए में अंडा बिका, तो वहीं सुपर मार्केट में 517 रुपए में बिका।