25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब की दुकान के लिए ‌सिर्फ इसी वेबसाइट से करें ई-लॉटरी का आवेदन, रजिस्ट्रेशन शुरू

Excise Department: शराब की फुटकर दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। ई-लॉटरी पोर्टल पर फुटकर दुकानों के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश मुख्यालय से एसओपी जारी की गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Feb 15, 2025

Excise Department, cabinet meeting, Chief Minister Yogi Adityanath, E-Lottery,Excise policy, Excise Policy Year 2025-26, wine shop Lucknow today news, Lucknow news, hindi uttar pradesh news

Excise Department: आधार कार्ड नवीनीकरण हो या फिर पासपोर्ट के लिए आवेदन। साइबर ठगों ने सरकारी सेवाओं से जुड़ी साइटों के मिलते-जुलते नामों की बेवसाइट बनाकर ठगी की घटनाओं का अंजाम दिया है। प्रदेशभर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। नित नए साइबर ठगी के तरीके ईजाद में जुटे ठगों की नजर अब यूपी की ई-शराब लॉटरी पर है।

6 मार्च को पहली लॉटरी

यूपी में बीते दिन नई शराब पॉलिसी जारी की गई थी। इसके तहत कंपोजिट दुकानों, देशी शराब दुकानों, मॉडलशॉप, भांग दुकानों के लिए तीन चरण में ई-लॉटरी होगी। प्रथम चरण की लॉटरी छह मार्च को है। इसके लिए शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

सरकारी सेवाओं देने वाले साइटों पर अन्य सरकारी साइटों के मिलते-जुलते नामों की साइटों के मद्देनजर उत्तरप्रदेश आबकारी विभाग प्रदेश के सभी आबकारी विभागों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित 23 बिंदुओं की गाइड लाइन जारी की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी ई-लॉटरी के पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप कर साइट खोलने के लिए निर्देशित किया गया है।-

एसओपी जारी

● उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के आवेदन के लिए जारी की एसओपी

● लिखा, ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल को ही टाइप करने के बाद साइट को खोले

● चेतावनी, किसी भी मिलते-जुलते यूआरएल खोलने पर हो सकती है धोखाधड़ी

फैक्ट फाइल

181 कंपोजिट दुकानें
265 देशी शराब दुकानें
12 मॉडल शॉप
13 भांग दुकानें

तीन चरण में होगी लॉटरी

1-छह मार्च प्रथम
2-25 मार्च द्वितीय
3-08 अप्रैल तृतीय

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की निगरानी, लेकिन पार्कों में नहीं मिला प्रेमी जोड़ा

पोर्टल के यूआरएल टाइप कर ही साइट पर जाएं

आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ई-लॉटरी पोर्टल पर फुटकर दुकानों के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश मुख्यालय से एसओपी जारी हुई है। इसमें ई-लॉटरी पोर्टल के यूआरएल टाइप कर ही साइट पर जाने के लिए कहा गया है। मिलते-जुलते नामों के यूआरएल खोलने से धोखाधड़ी की आशंका जताई गई है।